Advertisement

मनोरंजन

प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट की फोटो, 1 घंटे में 38 लाख लाइक

महेन्द्र गुप्ता
  • 03 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • 1/6

रियलिटी टेलीविजन स्टार काइली जेनर अपनी बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर को जन्म देने के तीन माह बाद वापस अपनी पुराने बॉडी शेप में लौट आई हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

  • 2/6

'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, 20 वर्षीष काइली ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा की जिसमें वह अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं. इसे 3,866,461 लाइक सिर्फ एक घंटे में मिले.

  • 3/6

काइली सिर्फ 20 साल की हैं, उन्होंने कम समय में अमेरिकी टीवी जगत में अपनी जगह बनाई है.

Advertisement
  • 4/6

मंगलवार को उनकी बेटी के जन्म के पूरे तीन महीने हो गए. काइली ने लिखा, "मेरी प्यारी बेटी आज तीन महीने की हो गई."

  • 5/6

एक तस्वीर में काइली गुलाबी रंग के वन पीस क्रिश्चयन डायर बाथिंग सूट में नजर आ रही हैं और उनके एक हाथ में फोन है. तस्वीर के कैप्शन में काइली ने 'एमआईए' लिखा है.

  • 6/6

अन्य तस्वीर में वह अपने प्रेमी के साथ याट पर बैठी दिख रही हैं जिसके कैप्शन में काइली ने 'बर्थडे बिहेवियर' लिखा है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement