Advertisement

मनोरंजन

9 बार पर्दे पर साथ दिखे अक्षय-करीना, ये हैं बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियां

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड फिल्मों में हीरो-हीरोइन की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री बहुत मायने रखती है. इनमें अच्छा कंटेंट तो जरूरी है ही साथ ही लीड कैरेक्टर्स की जोड़ी भी. जल्द ही अक्षय कुमार और करीना कपूर की गुड न्यूज रिलीज हो रही है. यह दोनों की एक साथ नौवीं फिल्म है. इससे पहले अक्षय-करीना की जोड़ी ने अजनबी, ऐतराज, तलाश, कमबख्त इश्क, टशन, बेवफा, गब्बर और दोस्ती जैसी हिट फिल्में दी हैं.



  • 2/11

शाहरुख खान-काजोल की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल पेयरिंग में से है. फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए हमेशा ही एक्साइटेड रहते हैं. शाहरुख-काजोल की फिल्में भी पर्दे पर अपना जादू चलाने से कभी नहीं चूकती. करण-अर्जुन, बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ-कुछ होता है जैसी हिट फिल्मों में दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट रही.

  • 3/11

अमिताभ बच्चन और रेखा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कैसे छोड़ सकते हैं. सिलसिला, मुकद्दर का सिकंदर, सुहाग, दो अनजाने, मिस्टर नटवरलाल आदि फिल्मों में दोनों की जोड़ी बेहद कामयाब रही है. पर्दे पर अमिताभ-रेखा की हिट जोड़ी आज भी याद की जाती है.

Advertisement
  • 4/11

अनिल कपूर और माधुरी दीक्ष‍ित की जोड़ी भी पर्दे पर हिट रही है. दोनों ने लगभग 18 फिल्मों में साथ काम किया है. तेजाब, बेटा, खेल, पुकार फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है.

  • 5/11

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई. बचना ऐ हसीनों फिल्म में दोनों की पेयरिंग को काफी पसंद किया गया था. इसके बाद ये जवानी है दीवानी और तमाशा में भी इनकी जोड़ी हिट रही थी.

  • 6/11

रियल लाइफ में पति-पत्नी ऋषि कपूर और नीतू सिंह ऑन-स्क्रीन भी हिट कपल रह चुके हैं. रफू चक्कर, खेल-खेल में, कभी-कभी, दूसरा आदमी, अमर अकबर एंथोनी में साथ काम किया है. उनकी हिट पेयरिंग आज भी हिट है.

Advertisement
  • 7/11

रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी हिट है. राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म किया. लेकिन कमाई के अलावा इनकी जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया.

  • 8/11

सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी भी पर्दे पर काफी हिट साबित हुई है. मैंने प्यार किया, बॉडीगार्ड, टाइगर, टाइगर जिंदा है, युवराज, भारत में दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी.

  • 9/11

स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से एक्ट‍िंग डेब्यू करने वाले वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी भी पहली फिल्म के बाद हिट जोड़ी में शुमार हो गई. दोनों ने साथ में बदरी की दुल्हनिया, हंपटी शर्मा की दुल्हनिया, कलंक में साथ काम किया है. दोनों की क्यूट जोड़ी पर्दे पर हिट है.

Advertisement
  • 10/11

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी की जोड़ी भी हिट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने धड़कन, जानवर, इंसाफ और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें दोनों की हिट जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई.

  • 11/11

कयामत से कयामत तक, हम हैं राही प्यार के जैसी आइकॉनिक फिल्मों में नजर आ चुकी आमिर खान और जूही चावला की हिट जोड़ी आज भी कमाल की है. दोनों को आखिरी बार फिल्म इश्क में एक साथ देखा गया था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement