एक्ट्रेस हिना ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की को स्टार लता सभरवाल और सुनीता राजवर से मुलाकात की. हिना शो 'कसौटी जिदंगी की 2' की लेट नाइट शेड्यूल पूरा करके उनसे मिलीं. हिना लता और सुनीता के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं.
बता दें कि शो में लता सभरवाल हिना खान (अक्षरा सिंघानिया) की मां का किरदार निभाया था और वो अभी भी शो से जुड़ी हुई हैं.
रीयूनियन
की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. अपनी फ्रेंड्स से मुलाकात के दौरान
हिना काफी एक्साइटेड नजर आईं. लता सभरवाल ने सभी के लिए डिनर भी तैयार किया
था.
ऑन स्क्रीन मां लता सभरवाल के साथ हिना खान. शो में हिना खान
और लता सभरवाल की स्पेशल बॉन्डिंग दिखाई गई. वहीं सुनीता राजवर ने शो में
धनिया का किरदार निभाया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि
हिना खान इन दिनों एकता कपूर के शो 'कसौटी जिदंगी की 2' में नजर आ रही हैं.
शो में वो विलेन का रोल अदा कर रही हैं. शो में उनके रोल को काफी पसंद
किया जा रहा है.