चर्चित सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2' के कारण हिना खान इन दिनों खबरों में हैं. कोमोलिका का किरदार निभा रहीं हिना खान शो से कुछ ही एपिसोड्स के बाद अचानक ही गायब हो गईं. हिना इन दिनों दूसरे प्रोजेक्ट्स पूरे करने में बिजी हैं. वहीं हाल ही में हिना ने एक फोटोशूट कराया है. उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इससे पहले भी हिना खान का मॉनोकनी फोटोशूट चर्चा का विषय बना था. तस्वीरों में वे समुद्र किनारे रिलेक्स करती नजर आ रही थीं.
बता दें कि हिना खान जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं. वो फिल्मों में नजर आएंगी.
हिना ने एक डेली न्यूजपेपर से कहा, "ये महिला केंद्रित फिल्म है, जिसे एक खास समय और जगह के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. ये शहर की चहल-पहल, टेक्नोलॉजी और कॉम्पिटीशन से दूर होगी. मैं नए मीडियम में जाने को एक चैलेंज के रूप में देख रही हूं." हिना जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.