हिन्दी सिनेमा की सबसे चर्चित फिल्म बाहुबली के सीक्वल 'बाहुबली 2: The Conclusion' का फर्स्ट लुक शनिवार को मुंबई के MAMI फेस्टिवल में रिलीज किया गया. फिल्म के पोस्टर रिलीज होते ही #Baahubali2FirstLook हैशटैग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. फिल्म के इस फर्स्ट लुक में सुपरस्टार प्रभास जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं.
फिल्म का फर्स्ट लुक लॉन्च एक्टर प्रभास और उनके फैन्स के लिए वाकई खास रहा. क्योंकि 22 अक्टूबर को प्रभास का जन्मदिन भी है और इस मौके पर फिल्म का फर्स्ट लुक की रिलीज किया जाना उनके फैन्स के लिए डबल ट्रीट है.
इस मौके पर मौजूद फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े कई एक्सपीरियंस शेयर किए. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजमौली के निर्देशन की तारीफ करते हुए कहा कि शायद ही उन्होंने कोई शूटिंग सेट इतना ऑर्गनाइज्ड देखा होगा. उन्होंने बताया कि राजमैली अपने काम को लेकर बेहद संजीदा हैं.
'बाहुबली 2: The Conclusion' के फर्स्ट लुक रिलीज पर फिल्म के फैन्स को स्टारकास्ट के साथ सेल्फी करवाने का मौका भी मिला.
'बाहुबली 2: The Conclusion' अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.
पोस्टर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैन्स की ओर से फिल्म के टीजर और ट्रेलर के रिलीज डेट की मांग की जा रही है.