Advertisement

मनोरंजन

हेट स्टोरी के बाद रामयुग में द‍िखेगा ये एक्टर, सामने आया ट्रांसफॉर्मेशन

ऋचा मिश्रा
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • 1/8

उर्वशी रौतेला के साथ हेट स्टोरी में नजर आए विवान भटेना डायरेक्टर कुणाल कोहली की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म रामयुग में नजर आने वाले हैं. इसकी ऑफ‍िशियल जानकारी नहीं दी गई है कि विवान रामयुग में कौन सा किरदार न‍िभाएंगे. लेकिन एक्टर इंस्टाग्राम पर रामयुग का पहला पोस्टर शेयर करने के साथ तैयार‍ियों की जानकारी दे दी है.

  • 2/8

व‍िवान ने पहले की तुलना में जबरदस्त बॉडी बना ली है. ये सारी तैयारी उन्होंने फिल्म रामयुग के लिए की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ल‍िखा, #prep for #ramyug starts @kunalkohli 5 weeks to go. #faster #stronger #better. व‍िवान की इस पोस्ट पर डायरेक्टर कुणाल कोहली ने Waah ल‍िखकर र‍िप्लाई किया है.

  • 3/8

बता दें प‍िछले द‍िनों डायरेक्टर कुणाल कोहली ने कहा था, "मैं रामायण को नए तरीके से द‍िखाना चाहता हूं. इसकी खास वजह यह हैं कि रामायण के चरित्र और उनके संदेशों की जरूरत आज बहुत ज्यादा है. हम ऐसे समय में जी रहे हैं जब हमें रामायण के मूल्यों की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है." उन्होंने कहा कि वे फिल्म में बड़े नामों को नहीं लेंगे. इस फिल्म के लिए नए कलाकारों की तलाश में है. पाॅपुलर स्टार को कास्ट नहीं करने की वजह यह है कि लोग पौराणिक कथाओं में जल्द सुपरस्टार को देखकर कनेक्ट नहीं कर पाते हैं.

Advertisement
  • 4/8

खतरों के ख‍िलाड़ी का ह‍िस्सा रह चुके विवान आमिर खान की दंगल फिल्म में भी नजर आ चुके हैं.

  • 5/8

साल 2012 में आई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म 'तलाश' में भी अपनी एक्टिंग के जरिये परदे पर धमाल मचाया था. साथ ही कुछ दिनों पहले ही आई डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जुड़वां-2' में भी विलेन का किरदार निभाया था.

  • 6/8

विवान ने अपने टीवी करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुसली के दामाद अभिषेक का किरदार निभाने से की थी. साल 2001 में विवान को Grasim Mr. India टाइटल से भी नवाजा गया था. विवान ने टीवी शो 'प्यार का बंधन' में शशांक का किरदार निभाया था.

Advertisement
  • 7/8

विवान मशहूर गुजरती गायिका फाल्गुनी पाठक के एक फेमस सांग 'मैंने पायल है छनकाई' में भी अभिनय किया था. इस एलबम से उन्हें पहचान मिली थी.

  • 8/8

PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement