Advertisement

मनोरंजन

बेहद बोल्ड है Hate story 4 , बेडरूम सीन में दिखीं उर्वशी रौतेला

पूजा बजाज
  • 10 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST
  • 1/8

हेट स्टोरी 4 फिल्म रिलीज हो गई है और उम्मीद से परे इस बार भी फिल्म में  जमकर बोल्डनेस परोसी गई है.

  • 2/8

फिल्म के ट्रेलर में ही  उर्वशी रौतेला के बोल्ड सीन्स ने दर्शकों को चौंका दिया था. इस इरॉटिक थ्रि‍लर फ‍िल्म में उर्वशी का किरदार भी बेहद सस्पेंस से भरा हुआ नजर आ रहा है.

  • 3/8

फिल्म में उर्वशी एक कामयाब एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और एक्टर करण वाही इसमें उनकी मदद करते नजर आते हैं. फिल्म में टीवी इंडस्ट्री के दो जाने माने एक्टर उर्वशी के साथ इंटीमेट सीन्स में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

करण वाही के अलावा हेट स्टोरी 4 में एक्टर विवान भथेना भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं.

  • 5/8

फिल्म में को-एक्टर्स के साथ उर्वशी के बोल्ड सीन्स की भरमार है.

  • 6/8

इससे पहले शायद ही उर्वशी ने किसी फिल्म के लिए इतना एक्सपोज किया हो.

Advertisement
  • 7/8

इस इरॉटिक थ्रि‍लर फिल्म में एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन भी नजर आ रही हैं. उन्हें फिल्म में विवान की गर्लफ्रेंड के किरदार में दिखाया गया है.

  • 8/8

फिल्म में बोल्डनेस के अलावा थ्र‍िल फैक्टर की झलक भी देखने को मिलती है. जिसमें उर्वशी अपने एक खास मकसद के लिए दो भाईयों को अपना निशाना बनाती है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement