बॉलीवुड के साथ ही साथ कई राजनेताओं ने भी इस शादी में शिरकत की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ इस शादी में शरीक हुए.
पूर्व एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने प्रोड्यूसर पति गोल्डी बहल के साथ इस शादी में पहुंचीं. बता दें कि सोनाली ने कुछ समय पहले कैंसर पर जीत हासिल की थी और उन्होंने अपना इलाज अमेरिका में कराया था.
मशहूर सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कान बिखेरते हुए दिखे. वे इस इवेंट में ब्लैक एंड व्हाइट फॉर्मल्स में नजर आए.
अमिताभ बच्चन जहां इस शादी में व्हाइट कुर्ते पाजामे में पहुंचे थे वही अभिषेक ने ब्लैक आउटफिट में मौजूदगी दर्ज कराई. इसके अलावा ऐश्वर्या व्हाइट लहंगे में नजर आईं. अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी रेड आउटफिट में दिखीं.
इस तस्वीर में ऐश्वर्या आराध्या के साथ पोज देती हुई नजर आईं. वे व्हाइट लहंगे और रेड लिप्स्टिक में काफी आकर्षक लग रही थीं.
बता दें कि अरमान जैन ने बॉलीवुड में भी हाथ आजमाया था. उन्होंने साल 2014 में फिल्म लेकर हम दीवाना दिल से अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था. इस फिल्म के बाद अरमान कम ही प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं. अरमान अपनी कजन करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के चहेते हैं.