Advertisement

मनोरंजन

बंगाली लुक में दिखी कसौटी-2 की प्रेरणा, सेट से तस्वीरें leak

हंसा कोरंगा
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/6


कसौटी जिंदगी की-2 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. शो में प्रेरणा का रोल एरिका फर्नांडिस और अनुराग बसु का रोल पार्थ समथान निभा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें दुर्गा पूजा सेलिब्रेशन होते नजर आ रहा है. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

  • 2/6


तस्वीरों में एरिका बंगाली लुक में दिख रही हैं. उन्होंने ट्रैडिशनल बंगाली साड़ी पहनी है. इससे पहले भी सेट से उनकी तस्वीरें लीक हुई थीं. जब वे और पार्थ मुंबई के पालघर स्टेशन पर शूटिंग कर रहे थे.

  • 3/6


वैसे इससे पहले टीवी शो ''कुछ रंग प्यार के ऐसे भी'' में उन्हें बंगाली लुक में देखा गया था. ये शो दर्शकों के बीच काफी हिट रहा था. इससे एरिका को लोगों के बीच पॉपुलैरिटी मिली.

Advertisement
  • 4/6


बता दें कि कसौटी जिंदगी की-2 10 सितंबर से शुरू होगा. ये सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे आएगा. 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग पिछले शो जैसा ही है.

  • 5/6

पिछली बार इस सुपरहिट शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का रोल निभाया था. नए फ्लेवर और कलेवर के साथ शुरू होने वाले शो में कमोलिका का किरदार कौन अदा करेगा ये भी साफ हो चुका है. इस किरदार के लिए हिना खान को साइन किया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

  • 6/6


अनुराग बसु के रोल के लिए पार्थ समथान क्लीन शेव लुक में हैं. तस्वीर में वे फैन के साथ पोज दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement