टीवी सीरियल दिल से दिल तक फेम एक्ट्रेस जैसमीन भसीन इन दिनों अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं.
सीरियल दिल से दिल तक में टैणी के किरदार में नजर आने वाली टैणी का फोटोशूट में बोल्ड लुक बेहतरीन नजर आ रहा है.
टैणी के किरदार में सिंपल लुक में नजर आने वाली जैसमीन रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश हैं.
टीवी इंडस्ट्री में एंट्री करने से पहले जैसमीन कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. जिनमें वानम, वेटा, लेडीज एंड जेंटलमैन शामिल है.
बता दें जैसमीन ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल टशन-ए-इश्क से एंट्री की थी.