प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश-विदेश के नामी हस्तियों की मौजूदगी में दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. उनके कैबिनेट में शामिल मंत्रियों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. फिल्म-टीवी इंडस्ट्री से जुड़े नेताओं में सिर्फ बाबुल सुप्रियो और स्मृति ईरानी को मंत्री बनाया गया. ये दोनों नेता पिछली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री थे. इस बार कयास लगाए जा रहे थे कि बॉलीवुड से एक या दो और मंत्री बनाए जा सकते हैं.
हेमा मालिनी कई सालों से बीजेपी से जुड़ी हैं. वे उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से सांसद हैं. लोकसभा में वे दूसरी बार मथुरा से पहुंचीं हैं. चुनावी नतीजों के बाद मीडिया से एक बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा था कि अगर पार्टी ऑफर देगी तो जरूर मंत्री बनेंगी. लेकिन उन्हें फिलहाल मंत्री नहीं बनाया गया है.
हेमा मालिनी पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता हैं. मथुरा की जनता हेमा मालिनी को पिछले कई सालों से भरपूर प्यार और सपोर्ट दे रही है. हेमा 2004 में बीजेपी से जुड़ गई थीं. वे बीजेपी की महासचिव भी रह चुकी हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने गोरखपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. गुरुवार को हुए शपथग्रहण समारोह में रवि किशन पहुंचे थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत का तोहफा मंत्रीपद के रूप में रवि किशन को नहीं मिला. वैसे रवि किशन की चर्चा भी नहीं थी.
सनी देओल ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीति में धमाकेदार एंट्री की. उन्होंने बीजेपी की हाई प्रोफाइल गुरदासपुर सीट से चुनाव लड़ा. कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ को हराकर सनी देओल चुनाव जीते.
किरण खेर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार चंडीगढ़ सीट से जीत हासिल की. लेकिन उन्हें भी मोदी कैबिनेट में जगह नहीं दी गई.
स्मृति ईरानी बीजेपी की बड़ी नेता हैं. लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने अमेठी से राहुल गांधी को हराकर इतिहास रचा है. स्मृति ईरानी, मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं. वे पिछली मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय संभाल चुकी हैं.