लगता है कि ड्रामा क्वीन राखी सावंत का साथ पाकर कॉमेडियन दीपक कलाल भी सुर्खियों में रहने का तरीका जान गए हैं. लेकिन जब दोनों साथ मिल जाए तो क्या हंगामा मच सकता है, ये बीते कुछ दिनों में सब जान ही गए होंगे. राखी की शादी पर चुटकियां लेकर दीपक कलाल के वीडियो खूब ट्रेंड हो रहे हैं. हालांकि इन वीडियोज को अपने रिस्क पर ही देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया में जारी दोनों के बीच की सारी नौटंकी राखी सावंत की रहस्यमयी शादी के बाद से शुरू हुई है. राखी सावंत की कथित शादी के बाद से लगता है दीपक सदमे में हैं. तभी से दीपक कलाल आए दिन अजीबोगरीब वीडियो शेयर कर अपना मजाक बना ही रहे हैं. साथ ही यूजर्स की ट्रोलिंग का भी शिकार हो रहे हैं. अब दीपक ने राखी को लेकर एक हैरतअंगेज दावा किया है.
दीपक ने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया कि राखी सावंत प्रेग्नेंट हैं. उनके पोस्ट में लिखा है- छोटा दीपक कलाल राखी सावंत के पेट में फल फूल रहा है...दीपक पापा बनने वाला है फैंस.. कैप्शन में उन्होंने लिखा- कैसा होगा मेरा बच्चा? वैसे शेर का बच्चा शेर ही होगा...
दीपक के इस दावे ने ट्रोलर्स को उन्हें लताड़ने का फिर से मौका दिया है. तमाम लोगों को दीपक की ऐसी पोस्ट पसंद नहीं है, और यही वजह है कि लोग जमकर बरस भी रहे हैं. कुछ यूजर्स ने दीपक कलाल को पागल तक घोषित कर दिया है. इससे पहले भी दीपक ने शादीशुदा राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया. दीपक ने राखी के पति के लिए अपशब्द भी कहे.
दीपक कलाल के इंस्टा प्रोफाइल पर पोस्ट किए गए वीडियो में फूहड़पन, अश्लीलता और दिमाग को फ्राई कर देने वाला कंटेंट रहता है. उनके वीडियो में गालियां, आपत्तिजनक बातें, ड्रामा जैसी तमाम वाहियात चीजें देखने को मिलती है.
दीपक कलाल आजकल राखी सावंत के जरिए पब्लिसिटी पा रहे हैं. दीपक 2018 में तब चर्चा में आए जब वे इंडियाज गॉट टैलेंट में पार्टिसिपेट करने पहुंचे. लेकिन दीपक को पॉपुलैरिटी तब मिली जब उन्होंने और राखी सावंत ने 31 दिसंबर 2018 को लॉस एंजिलिस में शादी करने की जानकारी दी थी. वैसे राखी सावंत भी कुछ कम नहीं हैं.
हालांकि ये सब दीपक-राखी का पब्लिसिटी स्टंट था. सोशल मीडिया पर चाहे दीपक कलाल और राखी सावंत एक-दूसरे पर बरस रहे हो, मगर ज्यादातर का तही मानना है कि दोनों साथ में मिलकर महज नौटंकी कर रहे हैं. वैसे भी मीडिया की हेडलाइन बनाने को लेकर राखी सावंत पर पहले से ही आरोप लगते रहे हैं.
लोग राखी सावंत की शादी को भी एक सस्ता प्रचार और झूठ बता रहे हैं. ये सच भी लगता है क्योंकि अभी तक राखी के पति की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. अब उनकी एक ननद भी सामने आ रही हैं हालांकि वो कौन हैं इसके बारे में भी बहुत सारी जानकारियां नहीं मिली हैं. देखना मजेदार होगा कि राखी की शादी और दीपक के अजीबोगरीब दावे कितने दिनों तक चलते हैं.