Advertisement

मनोरंजन

कोरोना वायरस का खौफ, रोकनी पड़ी एक्ट्रेस शोभिता की फिल्म की शूटिंग

aajtak.in
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस का खौफ दुनिया भर में इस कदर फैला हुआ है कि इंसान इससे बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इस खतरनाक वायरस ने दुनिया भर के तमाम देशों को चपेट में ले लिया है और इससे अब तक तमाम जानें जा चुकी हैं. बॉलीवुड भी इस खौफ से अछूता नहीं है. तमाम सेलेब्स एयरपोर्ट पर मास्क पहन कर नजर आ चुके हैं और अब एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शोभिता धुलिपाला की फिल्म की शूटिंग कोरोना की वजह से रोकनी पड़ी है.

  • 2/7

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शोभिता केरल में रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म सितारा की शूटिंग कर रही थीं जिसे कोरोना के बचाव के लिए हो रही कार्रवाई के चलते रोकना पड़ा है.

  • 3/7

फिल्म के केरल शेड्यूल की शूटिंग राज्य भर में कोरोना के खतरे की घोषणा के बाद रोकनी पड़ी. ये फिल्म 12 फरवरी को रिलीज होनी थी.

Advertisement
  • 4/7

फिल्म की निर्देशक वंदना कटारिया ने मुंबई मिरर से बातचीत में बताया, "सेहत सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है इसलिए फिल्म का शूटिंग शेड्यूल थोड़ा आगे खिसका दिया गया है."

  • 5/7

बता दें कि शोभिता ने तमाम बड़ी फिल्मों और वेब शोज में काम किया है. शोभिता मेड इन हैवेन और बार्ड ऑफ ब्लड जैसी वेब सीरीज के चलते सुर्खियों में रह चुकी हैं.

  • 6/7

फिल्मों की बात करें तो उन्होंने रमन राघव, शेफ, द बॉडी और घोस्ट स्टोरीज जैसी फिल्मों में काम किया है. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो शोभिता जल्द ही कुरूप और Ponniyin Selvan में काम करती नजर आएंगी.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement