Advertisement

मनोरंजन

कोरोना इफेक्ट: ऋतिक रोशन ने पहने ग्लव्स, अनुपम ने किया नमस्ते

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • 1/7

दुनिया भर में सैकड़ों जानें ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में भी पैर पसार रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके हैं देश भर में कोरोना वायरस का खौफ है और इससे बचने के लिए लोग हर संभव तरीके अपना रहे हैं. बॉलीवुड सितारों में भी कोरोना का खौफ साफ नजर आया. अनुपम खेर ने जहां सभी को हाथ मिलाने की बजाए नमस्कार करने की सलाह दी वहीं ऋतिक रोशन ने इस वायरस से बचने का एक बिलकुल ही नायाब तरीका खोज लिया है.

  • 2/7

हाल ही में जब ऋतिक रोशन मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए तो उन्होंने हाथों में डार्क ब्लैक कलर के दस्ताने पहने हुए थे. ऋतिक का ये तरीका कई लोगों को काफी डिफरेंट लेकिन इफैक्टिव लग सकता है.

  • 3/7

जाहिर है हाथ मिलाना तमाम लोगों की अभिवादन की आदत में शामिल हो चुका है इसलिए हर किसी से हाथ नहीं मिलाना संभव नहीं है. ऐसे में ऋतिक को लगा होगा कि दस्ताने पहनने से पब्लिक प्लेस में चीजों को छूते वक्त उनके सीधे टच में आने से बच सकते हैं.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि अनुपम खेर ने हाल ही में अपने एक वीडियो में बताया था कि लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए हाथ मिलाने की आदत छोड़ कर भारतीय संस्कृति के हिसाब से नमस्कार करने की आदत डालनी चाहिए.

  • 5/7

इस तरह किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में सीधे तौर पर आने से बचा जा सकता है. बता दें कि हाल ही में प्रभास भी एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आए थे.

  • 6/7

राखी सावंत ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा कि वह इस साल होली नहीं मनाएंगी क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा है. बता दें कि पीएम मोदी ने भी इस साल होली के जश्न में शरीक नहीं होने की घोषणा की है.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Instagram)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement