कॉमेडी किंग कपिल शर्मा इन दिनों फिल्म 'फिरंगी' के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं. उनकी फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज हो रही है. टीवी शोज में फिल्म की प्रमोशन करने के बाद कपिल दुबई में भी फिल्म का प्रचार करने पहुंचे हैं. फिल्म की सफलता के लिए कपिल ने दुबई के गुरुनानक जी के दरबार में माथा टेका है. उनके साथ फिल्म की एक्ट्रेस इशिता दत्ता भी नजर आईं.
कपिल ने बड़े ही श्रद्धा भाव से गुरुनानकजी के सामने माथा टेका. उन्होंने वहां की कुछ फोटोज अपने टुविटर अकाउंट पर शेयर की हैं.
कपिल की ये फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उनके फैंस ने उन्हें फिल्म की सफलता के लिए विश भी किया है.
बता दें कि 24 नवंबर को फिरंगी रिलीज हो रही है. इसमें उनके साथ इशिता दत्ता और मोनिका गिल नजर आएंगी. कपिल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2015 में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' से की थी. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
पिल पिछले कुछ समय से सुनील ग्रोवर के साथ अपने विवाद की वजह से चर्चा में
हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल ने खुद माना कि सुनील के साथ झगड़े
में सबसे ज्यादा उनका ही नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा, फिरंगी की रिलीज़ के
बाद इन सब चीजों से ऊबर जाऊंगा. उन्होंने कहा, मैं सुनील का सम्मान करता
हूं उनके साथ एक बार फिर काम करना चाहता हूं.
Photos: Twitter