अमेरिकन मॉडल क्रिसी टीगन 14 साल बाद अपने ब्रेस्ट इंप्लांट हटवाना चाहती हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत में प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. अब सालों बाद वे इसे हटवाना चाहती हैं. इसके पीछे वजह बेहद खास है. क्रिसी अब अपने पति और बच्चों के साथ फैमिली लाइफ एंजॉय करना चाहती हैं वो भी बिना अपने फिगर की चिंता किए हुए.
ये पहली बार है जब क्रिसी ने प्लास्टिक सर्जरी पर बात की है. ग्लैमर मैगेजीन के साथ हुए एक इंटरव्यू में 34 वर्षीय क्रिसी ने बताया कि वे अपने ब्रेस्ट इंप्लांट हटवाने के लिए उत्साहित हैं.
उन्होंने कहा, 'मैंने 20 साल की उम्र में ब्रेस्ट्स की प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी. वो स्विमसूट मॉडलिंग के लिए था. मैंने सोचा कि अगर मैं अपनी पीठ के बल लेटे पोज दूंगी तो यह अच्छे नजर आएंगे. पर फिर आपके बच्चे हो जाते हैं और वो पहले के जैसे नहीं रह जाते हैं. अब इसके साइज खराब हो चुके हैं.'
जब सर्जरी के रिस्क के बारे में मैं सोचती हूं- 'मैं इस तरह किसी सर्जरी के साथ नहीं मरना चाहती.'
टीगन की शादी जॉन लेजेंड से हुई है. वह दो बच्चों की मां हैं. उनकी
पहली बेटी लूना सिमोन तीन साल की हैं और बेटा थियोडर 1 साल का है.
क्रिसी टीगन अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर पहले भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
उन्होंने सात महीने के बेटे को स्तनपान कराते हुए फोटो शेयर की थी. इसके
बाद वे काफी चर्चा में रहीं.
इस फोटो के लिए यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया था. एक यूजर ने
लिखा था- 'पीरियड्स, बच्चे का जन्म और सेक्स ये सब नैचुरल है लेकिन इसका
ये मतलब नहीं कि हम तस्वीरें देखना चाहेंगे.'
इसका जवाब देते हुए क्रिसी ने लिखा था- 'मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता
कि बेकार की सेल्फी है या कोई पूल की फोटो लेकिन सिर्फ मैं इनसे जीना
चाहती हूं.'
फोटोज: Chrissy Teigen Instagram