Advertisement

मनोरंजन

यादगार हैं रेखा के ये रोल, बेस्ट विलेन के लिए मिल चुका है अवॉर्ड

aajtak.in
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 1/6

बॉलीवुड डीवा रेखा की जिंदगी जितनी उलझनों भरी रही है, फिल्मों में उनके रोल भी उतनी ही ज्यादा शेड्स लिए हुए हैं. सन् 1966 में तेलुगू फिल्म रंगुला रत्नम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली रेखा कभी सीधी-सादी गृहिणी बनीं नजर आईं, कभी जान से ज्यादा प्यार करने वाली पत्नी, कभी तवायफ, तो कभी उन्होंने ऐसे बोल्ड और बिंदास रोल किए जिन्हें देखकर यकीन करना मुश्किल हो. सिर्फ हीरोइन ही नहीं, विलेन और वैंप बनकर भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है.

  • 2/6


बॉलीवुड में उनकी एंट्री हुई 70 के दशक में फिल्म सावन-भादों से. इसमें उनके साथ नवीन निश्चल का भी डेब्यू था. इसके बाद रेखा को अपनी अदाकारी साबित करने के कई मौके मिले और हर बार उन्हें फैंस को हैरान ही किया.

  • 3/6

कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में उन्होंने नेगेटिव रोल भी किए हैं. शुरुआत हुई थी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी से. सन् 1996 में आई इस फिल्म में रेखा ने मैडम माया का रोल किया था.

Advertisement
  • 4/6

ये एक महिला गैंगस्टर का किरदार था. इसमें वह अपनी उम्र से काफी छोटे अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. इस रोल के लिए उन्हें कई अवॉर्ड मिले, लेकिन इनमें से खास था उन्हें मिला वेस्ट विलेन का स्टार स्क्रीन अवॉर्ड.

  • 5/6


वह पेड़ के इर्द-गिर्द हीरो के साथ नाच-गाना करते दिखीं, तो उन्होंने सुपर वुमन सरीखे भी कई रोल किए. इसके लिए मैडम एक्स में उनकी भूमिका को याद किया जा सकता है. इसमें भी वह एक फीमेल डॉन के लुक में नजर आई थीं.

  • 6/6


अपने कई इंटरव्यूज में रेखा कहते सुनी भी गई हैं कि उन्होंने कभी भी किसी तरह के रोल के लिए मना नहीं किया. उन्होंने हर वो रोल किया, जो उन्हें ऑफर किया गया. 



Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement