Advertisement

मनोरंजन

बॉलीवुड के लिए कैसे रहे 2020 के 3 महीने, ये फिल्में हिट-ये रहीं फ्लॉप

aajtak.in
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • 1/9

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ बॉलीवुड पर बड़े लेवल पर पड़ा है. पर इस साल बॉलीवुड की शुरुआत ठीकठाक रही. बॉक्स ऑफिस पर कुछ फिल्मों ने कमाल किया, कुछ सेमी हिट रहीं तो कुछ तो बुरी तरह फ्लॉप रहीं. तो शुरुआत के तीन महीने जनवरी-मार्च तक रिलीज हुई फिल्मों का आकलन करते हैं.

इस साल की शुरुआत में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. कंगनी रनौत की पंगा, छपाक, थप्पड़, लव आज कल, तानाजी- द अनसंग वॉरियर, स्ट्री डांसर 3डी, बागी 3, भूत-पार्ट वन- द हंटेड शिप, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, जवानी जानेमन, शिकारा, अंग्रेजी मीडियम, मलंग और कामयाब जैसी फिल्में रिलीज हुईं.

मार्च में ही सूर्यवंशी रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी रिलीज डेट टल गई. अगर बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों के प्रदर्शन की बात करें तो कुछ ने अच्छी सफलता हासिल की वहीं कुछ ने दर्शकों को निराश किया. इसके कारण उनकी कोई खास कमाई भी नहीं हो पाई.

  • 2/9

छपाक- एसिड सर्वाइवर गर्ल की जीवन पर बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने शानदार एक्टिंग की है. फिल्म के रिलीज के वक्त कंट्रोवर्सी हो गई थी. फिर भी फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी. फिल्म में दीपिका ने एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी का किरदार निभाया है. मेघना गुलजार की इस फिल्म का बजट 45 करोड़ था और फिल्म ने 55 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की.

  • 3/9

पंगा- कंगना लीड रोल वाली ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म में कंगना ने एक कबड्डी प्लेयर और वाइफ-मां का किरदार निभाया है. अश्वनि अय्यर तिवारी की ये फिल्म कामकाजी मांओं के लिए एक अच्छा मैसेज लेकर आती है. फिल्म की खूब तारीफ हुई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये बहुत ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. जया की भूमिका में कंगना एकदम फिट हैं. जसी गिल, ऋृचा चड्ढा, नीना गुप्ता की भूमिका भी अच्छी है. 40 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 48-50 करोड़ की कमाई की.

Advertisement
  • 4/9

थप्पड़- महिलाओं की मजबूती और उनके अधिकारों की लाइन में ही ये तीसरी फिल्म है जो इस साल अभी तक रिलीज हुई है. थप्पड़ में तापसी पन्नू ने कमाल की एक्टिंग की है. मुल्क और आर्टिकल 15 बनाने वाले अनुभव सिन्हा ने एक थप्पड़ और उसके बाद एक महिला के संघर्ष की कहानी पेश की है. डोमेस्टिक वायलेंस के मामले को उन्होंने बड़े पर्दे पर उतारा है. 25 करोड़ की बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपए कमाए.

  • 5/9

तानाजी- इस साल अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म कही जा सकती है. अजय देवगन की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ना सिर्फ शानदार कमाई की बल्कि एक्शन और सैफ अली खान ने खूब तारीफ भी बटोरी. फिल्म में इफेक्ट्स बहुत कमाल के हैं जिनकी खूब चर्चा हुई. फिल्म बड़े बजट की थी. 150 करोड़ में तैयार हुई थी और फिल्म ने 370 करोड़ रुपए की कमाई की.

  • 6/9

स्ट्रीट डांसर 3डी- कोरियोग्राफर रेमो डीसूजा की एबीसीडी फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी नजर आई. फिल्म को अच्छी समीक्षा नहीं मिली लेकिन दर्शकों ने पसंद किया. 70 करोड़ की फिल्म ने 90 करोड़ रुपए की कमाई की.

Advertisement
  • 7/9

बागी 3- टाइगर श्रॉफ के एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने उनके फैंस को अच्छा टाइमपास दिया. पर फिल्म में एक्शन को छोड़कर और कुछ काबिल के तारीफ नहीं दिखा. फिल्म ने ग्लोबली 130 करोड़ रुपये की कमाई .

  • 8/9

शुभ मंगल ज्यादा सावधान- शानदार टॉपिक वाली स्क्रिप्ट सेलेक्ट करने के लिए मशहूर हो चुके आयुषमान खुराना की ये फिल्म भी मैसेज के साथ आई. फिल्म को लोगों ने पसंद भी किया. हालांकि, बॉक्स ऑफिस ये फिल्म आयुष्मान की पिछली कुछ फिल्मों की तरह बहुत बड़ा कमाल नहीं कर पाई. फिर भी कमाई ठीक ठाक रही. 40 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म ने 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया.

  • 9/9

लव आज कल- इस फिल्म में दर्शकों ने कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की जोड़ी को पसंद किया. 2009 में आई अपनी फिल्म को आगे बढ़ाते हुए इमतियाज अली ने ये फिल्म बनाई. फिल्म हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई. वो मैजिक नहीं क्रिएट कर पाई जिसके लिए इमतियाज जानें जाते हैं. फिल्म 45 करोड़ में बनी थी और इसने 52 करोड़ की कमाई की.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement