सलमान खान और बॉबी देओल की दोस्ती और बॉन्डिंग के बारे में सभी जानते हैं. बॉबी के करियर को संवारने में सलमान का अहम रोल है. उनकी ही बदौलत अब बॉबी का करियर गति पकड़ता नजर आ रहा है. रेस-3 के बाद भी दोनों की दोस्ती कायम है. बॉबी ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान कैसे उनके बारे में खबर रखते हैं.
बॉबी ने बताया कि उनके लिए सलमान बड़े भाई सनी देओल की तरह ही हैं. उन्होंने कहा, "वह आज भी मुझे कभी-कभी फोन कर लेते हैं. वह कभी-कभी मेरे जिम ट्रेनर को भी कॉल कर मेरे बारे में पूछते हैं कि बॉबी देओल ठीक से जिम आ रहा है या नहीं."
बॉबी खुद कहते हैं कि सलमान की वजह से ही उन्हें रेस 3 में काम मिला था. सलमान
मदद के बाद कभी क्रेडिट नहीं लेते. बॉबी ने बताया, "जब मैंने रेस 3 में काम
देने के लिए सलमान को धन्यवाद दिया तो उन्होंने इसे स्वीकार करने की बजाय
कहा कि वह वाकई मुझे फिल्म में कास्ट करना चाहते थे.
बॉबी ने कहा, "रेस 3 की शूटिंग के दौरान मैंने सलमान से पूछा कि क्या वह हमारी फिल्म में मेहमान कलाकार के रूप में काम करना चाहेंगे. सलमान तुरंत राजी हो गए. इसकी वजह उनका मेरे पिता धर्मेंद्र से बेहद प्यार करना भी है. सलमान की वजह से ही हमारी फिल्म यमला पगला दीवाना-3 में रेखा, शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा गाने पर परफॉर्म को तैयार हुए."
खुद के करियर को लेकर खुशी पर बॉबी ने कहा, "मेरे शुरुआती दिनों की तुलना अगर आज से करूं तो उस समय नई ताजगी के साथ इंडस्ट्री में आया था. लेकिन दूसरी पारी के वक्त मैं दोगुनी ताजगी और दम-खम के साथ आया हूं. मुझे पता है कि मैंने खोया क्या था. वापसी में उस चीज की अहमियत ज्यादा है. आज जो एनर्जी मेरे अंदर है वह 20 साल के लड़के में होने वाली एनर्जी से ज्यादा है."
आगे की प्लानिंग को लेकर बॉबी ने कहा, "असफलताओं से मैं शक्तिशाली इंसान
बन गया हूं. धर्मेंद्र का बेटा होने की वजह से मैं बहुत लकी रहा. जो पापा
के फैन थे उन्होंने मुझे अपनाया, प्यार दिया. पापा के फैन चाहते हैं कि
उनके बेटे भी तरक्की करें.
बॉबी ने कहा, "उन्हें इस वक्त अच्छे और मजबूत किरदारों की तलाश है.
किसी फिल्म में लीड रोल हो या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. अच्छा रोल
हुआ तो वेब सीरीज भी करूंगा. मैं वही फिल्म या सीरीज करना चाहता हूं, जिसे
पूरा परिवार एक साथ देख सके. कोई डार्क सिनेमा ऑफर हुआ और बहुत ही दिलचस्प
किरदार लगा तो मैं सोचूंगा उसके बारे में."