Advertisement

मनोरंजन

प्रभुदेवा ने भारत में बदली डांस की तकदीर, कभी थे बैकग्राउंड डांसर

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • 1/7

प्रभु देवा 3 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रभु देवा को देश में अपने बेहतरीन डांस के लिए जाना जाता है. प्रभु देवा आज सफल कोरियोग्राफर ही नहीं हैं, बल्कि वो शानदार फिल्ममेकर भी हैं. उन्होंने भारत में डांस की तकदीर बदल दी. प्रभुदेवा को उनके फैन के जरिए भारत का 'माइकल जैकसन' भी कहा जाता है.

  • 2/7

1989 में एक तमिल फिल्म में प्रभु देवा ने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था, लेकिन आज प्रभुदेवा के डांस की दुनिया दीवानी है. प्रभु देवा ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया है.

  • 3/7

प्रभु देवा ने अपनी डांस अकादमी शुरू की जो सिंगापुर में है. प्रभु देवा ने डांस अकादमी को 2009 में स्थापित किया था.

Advertisement
  • 4/7

प्रभु देवा का जन्म 3 अप्रैल, 1973 को मैसूर कर्नाटक में हुआ था. प्रभु देवा का असली नाम 'शंकुपानी' था. प्रभु देवा के पिता मुगुर सुंदर भी कोरियोग्राफर थे. जिन्हें देख प्रभु देवा को डांस सीखने की प्रेरणा मिली.

  • 5/7

प्रोफेशनली सफल रहे प्रभु देवा की निजी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही. प्रभु देवा का अपनी पत्नी लता से रिश्ते अच्छे नहीं रहे.
 

  • 6/7

प्रभु ने डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहली हिंदी फिल्म 'वॉन्टेड' की थी. फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में दोनों ने साथ में डांस भी किया था. अब सलमान और प्रभुदेवा फिर एक साथ आने वाले हैं. फिल्म दबंग 3 की को प्रभुदेवा ही डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा प्रभु देवा अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौड़', 'सिंह इज ब्लिंग', अजय देवगन की 'एक्शन जैक्शन' , शाहिद कपूर की 'आर राजकुमार' डायरेक्ट कर चुके हैं.

(फोटो- इंस्टाग्राम)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement