Advertisement

मनोरंजन

सपेरे विकास की धुन पर नागिन बन नाचीं शिल्पा, वीडियो वायरल

महेन्द्र गुप्ता
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • 1/8

बिग बॉस 11 के फिनाले की शाम कैसी रंगीन होने वाली है, ये आप पहले ही देख सकते हैं. इस सीजन के फिनाले का एक वीडियो सामने आया है. ये बेहद दिलचस्प है.

  • 2/8

वीडियो में शिल्पा और विकास 'मैं नागिन तू सपेरा' गाने पर डांस कर रही हैं. शिल्पा नागिन बनीं हैं और विकास सपेरे. दोनों ही एक दूसरे पर भौंहें ताने नजर आ रहे हैं.

  • 3/8

बिग बॉस में विजेता की घोषणा रविवार को होगी. ये शो रात नौ बजे से शुरू होगा. चार कंटेस्टेंट शिल्पा, विकास, हिना और पुनीश में से कोई एक विजेता चुना जाएगा.

Advertisement
  • 4/8

बता दें कि फिनाले की रात बेहद रंगीन होने वाली है. एक ओर जहां विकास और शिल्पा का टशन दिखेगा, वहीं सारे कंटेस्टेंट डांस करते नजर आएंगे.

  • 5/8

शो के एक्स कंटेस्टेंट्स जमकर अपने फिनाले परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं. डांस परफॉर्मेंस के लिए जम कर रिहर्सल किया जा रहा है. अर्शी खान भी फिनाले में परफॉर्म करने वाली हैं. उनके मैनेजर ने बताया कि अर्शी 6.25 लाख रुपये की ड्रेस पहनने वाली हैं.

  • 6/8

लव त्यागी और आकाश डडलानी भी डांस परफॉर्म करेंगे. आकाश रैप भी करेंगे. बंदगी कालरा फिनाले में पुनीश शर्मा के साथ डांस करेंगी.

Advertisement
  • 7/8

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आईं ढ़िंचैक पूजा भी फिनाले में गाना गाते हुए दिख सकती हैं.

  • 8/8

रविवार को बिग बॉस का अंतिम दिन होगा. इसके साथ ही 11वां सीजन समाप्त हो जाएगा. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement