बिग बॉस टीवी का सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो है. बिग बॉस के हर सीजन में एंटरटेनमेंट का हाई डोज देखने को मिलता है. वहीं, हर सीजन में कंटेस्टेंट्स के बीच रोमांस और लव स्टोरीज भी सुर्खियों में रहती हैं. शो में बनी लव स्टोरीज घर के बाहर और स्ट्रॉन्ग हो जाती हैं, तो वहीं कुछ लव स्टोरीज ऐसी भी होती हैं, जो बिग बॉस के साथ ही खत्म हो जाती हैं. कई बार बिग बॉस में देखा गया है कि कंटेस्टेंट्स शो में आगे बढ़ने के लिए लव कनेक्शन बनाते हैं, क्य़ोंकि फेक लव स्टोरीज के जरिए वो दर्शकों को एंटरटेन कर पाते हैं और उन्हें अच्छे वोट्स मिल जाते हैं. आइए आपको बताते हैं बिग बॉस की ऐसे ही कुछ लव स्टोरीज के बारे में जो शो के साथ ही खत्म हो गईं.
दीपक ठाकुर और सोमी खान को बिग बॉस का सबसे क्यूट कपल माना जाता है. सोमी खान के लिए बिहारी बाबू की फीलिंग्स को सभी ने देखा. शो में दीपक ने खुद सोमी के लिए अपनी फीलिंग्स को कुबूला था. फैन्स ने भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया. वहीं कई लोगों ने सोमी के लिए दीपक की फीलिंग्स को शो में आगे बढ़ने का जरिया बताया था. लेकिन घर के बाहर आते ही दोनों बस दोस्त बनकर रह गए हैं.
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल के बीच बिग बॉस के घर में एक लव रिलेशनशिप दिखाई दिया. शो में उपेन ने करिश्मा को प्रपोज किया था. बिग बॉस में दोनों की नजदीकियां साफ तौर पर देखी गई थीं. लेकिन शो के खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था.
गौहर खान और कुशाल टंडन की लव स्टोरी बिग बॉस की सबसे पॉपुलर लव स्टोरीज में से एक है. शो के दौरान कुशाल और गौहर को एक दूसरे से प्यार हुआ था. कुशाल ने नेशनल टेलीविजन पर गौहर को प्रपोज किया था. गौहर ने भी शो में कुशाल संग रिश्ते पर हामी भरी थी. लेकिन शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों ने एक दूसरे से दूरियां बना ली थीं.
बिग बॉस 4 में पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक और इंडियन एक्टर अश्मित पटेल की नजदीकियों को सबने नेशनल टेलीविजन पर देखा. शो में दोनों को खुलेआम रोमांस करते हुए देखा गया था. शो के दौरान और बाद में भी दोनों के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रही थीं. इन दोनों के लव एंगल ने शो की टीआरपी को काफी बूस्ट किया था.