Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में कोयना का खुलासा- एक्स BF ने बाथरूम में किया था बंद

aajtak.in
  • 05 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा पहले दिन से शानदार परफॉर्म कर रही हैं. पांचवे दिन कोयना ने बिग बॉस में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातचीत की. कोयना ने बताया कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड बेहद पॉजेसिव था.

  • 2/9

कोयना मित्रा ने दलजीत कौर, माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ डे के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में बात की. कोयना ने घरवालों को बताया कि उनका एक्स लवर तुर्की का था.

  • 3/9

कोयना ने कहा- मेरा एक्स लवर बहुत पॉजेसिव था. कोयना ने एक्स से जुड़ा एक हैरान कर देने वाले किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार उसने मुझे अपने मुंबई के घर के बाथरूम में बंद कर दिया था.

Advertisement
  • 4/9

"उसने मुझसे कहा था कि वो मुझसे शादी करने के बाद मेरा पासपोर्ट जला देगा और तुर्की चला जाएगा. उसके साथ रिश्ता तोड़ने के बाद, मैं तीन साल तक किसी के साथ डेटिंग करने के बारे में नहीं सोच भी नहीं पाई थी."

  • 5/9

बता दें कि कोयना फिल्म अपना सपना मनी मनी में काम करने के बाद बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं.

  • 6/9

कोयना ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले मॉडलिंग की दुनिया में हाथ आजमाया था. इस दौरान उन्हें काफी फेम मिला था. कोयना स्कूल के समय से मॉडलिंग कर रही थीं.

Advertisement
  • 7/9

बॉलीवुड में उन्हें रोड, हे बेबी, अपना सपना मनी मनी, मुसाफिर और इंसान जैसी फिल्मों में देखा गया था.

  • 8/9

देखना दिलचस्प होगा कि कोयना मित्रा बिग बॉस 13 में कब तक टिक पाती हैं और दर्शकों को इंप्रेस करने में वो कितना कामयाब होंगी.

  • 9/9

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement