सूत्रों के अनुसार, जसलीन मथारू के पापा ने बिग बॉस 12 के घर में अंदर जाने के इच्छा जताई थी. केसर मथारू ने शो के प्रोड्यूसर से घर के अंदर जाने की मांग की थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, केसर मथारू घर के अंदर जाकर जसलीन को समझाना चाहते थे. वो जसलीन को अनूप जलोटा संग रोमांस करने से रोकना चाहते थे, लेकिन उन्हें घर के अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं मिली.
मथारू ने बताया, 'उन्हें कभी-कभी लगता है कि जसलीन और जलोटा का रिश्ता स्क्रिप्टेड है. उनका रिश्ता केवल बिग बॉस के घर के अंदर जाने के लिए है. लेकिन वो तो खैर नहीं है, हम सभी जानते हैं. '
बता दें कि बिग बॉस के दिए एक टास्क में अनूप जलोटा को नॉमिनेशन से बचाने के लिए जसलीन को अपने बाल, मेकअप और कपड़े कुर्बान करने थे. जब उनके सामने यह टास्क रखा गया तो जसलीन टेंशन में आ गईं और बहुत समझाने पर भी टास्क नहीं कर पाईं.