Advertisement

मनोरंजन

12 kg वजन घटाकर खुश नेहा पेंडसे, मॉनोकनी में शेयर की पुरानी फोटो

aajtak.in
  • 17 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस सीजन 12 में नजर आई नेहा पेंडसे अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में हैं. फैट से फिट हुई एक्ट्रेस ने मॉनोकनी में पुरानी फोटो शेयर की है. वे स्विमिंग पूल किनारे पिंक कलर की मॉनोकनी पहने पोज दे रही हैं. पुरानी यादों को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन का भी जिक्र किया है.

  • 2/6

नेहा ने लिखा- ''इस तस्वीर में मैं जो हूं, अब मैंने उससे करीब 12 किलो वजन कम कर लिया है. लेकिन आश्चर्यजनक है कि मुझे कर्वी साइज के लिए ज्यादा कॉम्पलिमेंट मिले हैं. चाहे मैं किसी भी साइज में हूं, मुझे खुदसे प्यार है."

"अब खुश हूं क्योंकि मैंने अपनी मेडिकल समस्याओं से निजात पा ली है. एक्स्ट्रा किलो को भी घटा दिया है. आप हर साइज में खूबसूरत हैं बस ये ध्यान रखें कि आप हेल्दी रहें. ''

  • 3/6

बता दें कि नेहा पेंडसे स्मॉल स्क्रीन की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. ऐसी भी खबरें थीं कि नेहा को सीरियल May I Come in Madam अपने बढ़े हुए वजन की वजह से छोड़ना पड़ा था.

Advertisement
  • 4/6

ऐसी खबरों के बाद से नेहा पेंडसे ने पोल डांस की मदद से अपना वजन कई किलो कम किया. अब वे परफेक्ट बॉडी शेप में नजर आ रही हैं. नेहा पिछले साल बिग बॉस के सीजन 12 में नजर आई थीं.

  • 5/6

रियलिटी शो बिग बॉस में उनकी जर्नी छोटी रही थी. कम पार्टिसिपेशन की वजह से नेहा को जल्दी ही शो से बाहर होना पड़ा. लेकिन कम समय में भी उन्होंने अपनी सच्चाई और चुलबुले नेचर से दर्शकों को इंप्रेस किया.

  • 6/6

बिग बॉस में नेहा पेंडसे की दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, श्रीसंत और करणवीर बोहरा से अच्छी दोस्ती थी. नेहा ने कपिल शर्मा के शो ''फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा'' में भी काम किया है. फिलहाल तो एक्ट्रेस के लुक की ही चर्चा है.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement