Advertisement

मनोरंजन

दीपक ठाकुर का फैमिली संग बर्थडे सेल‍िब्रेशन, ल‍िखा ये स्पेशल मैसेज

aajtak.in
  • 04 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST
  • 1/7

ब‍िग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर इन द‍िनों शोहरत की नई बुलंद‍ियां छू रहे हैं. हाल ही में दीपक ठाकुर ने फैमिली के साथ बर्थडे सेल‍िब्रेट किया. दीपक के लिए ये जन्मद‍िन बेहद खास है क्योंकि इस बार उनका नया गाना आ चुका है. वो ज‍िस नेम-फेम को पाना चाहते थे आज उन्हें वो मिल गया है.

  • 2/7

दीपक ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेल‍िब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. उनके साथ फोटो में पर‍िवार के सदस्य और दोस्त नजर आए.

  • 3/7

दीपक ने तस्वीरों के साथ एक खास पोस्ट ल‍िखा, आप सभी लोगों का शुक्र‍िया. आज लाखों लोगों के साथ हमारा बर्थडे मना. मेरा पर‍िवार कितना बढ़ गया है. पहले तो बस घर में ही केक काटा, खाया, प‍िया और सो गए. आज आप सब लोग बहुत खास फील करवा रहे हैं. सभी शानदार तोहफों के लिए शुक्र‍िया.

Advertisement
  • 4/7

दीपक ने अपना बर्थडे बच्चों के साथ भी मनाया. तस्वीरों में उनके प‍िताजी और मां संग नजर आए.

  • 5/7

बता दें बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट्स का 10 जून को रीयूनियन हुआ. सोमी खान, सबा खान, दीपिक ठाकुर और अनूप जलोटा ने मुलाकात की. इसी दिन दीपक ठाकुर और सोमी खान का म्यूजिक वीडियो 'केसरिया बालम' लॉन्च किया गया.

  • 6/7

केसरिया बालम दीपक और सोमी का पहला म्यूजिक एलबम है. दोनों की केमिस्ट्री फैंस को पसंद आ रही है. इस गाने को अनूप जलोटा, रीना मेहता और शिखर कुमार ने गाया है.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement