Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस फेम लोपामुद्रा राउत की पहली फिल्म का पोस्टर लॉन्च

पुनीत उपाध्याय
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस से फेमस हुईं अभिनेत्री लोपामुद्रा राउत फिल्म 'ब्लड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में लोपामुद्रा लीड रोल में हैं और फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ उन्होंने आज इस फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर लॉन्च किया.

  • 2/6

फिल्म 'ब्लड स्टोरी' का पहला ऑफिशियल पोस्टर काफी रोचक, मगर रहस्यमयी है. पूरी फिल्म के बारे में और फिल्म और इसके पोस्टर के बारे में बात करते हुए लोपामुद्रा ने कहा, "हम अपनी फिल्म के ऐलान किये जाने और फिल्म के पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद काफी खुश हैं. ये काफी अलहदा सा पोस्टर है, कुछ ऐसा जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा.

  • 3/6

जब ये पोस्टर मैंने पहली बार देखा था, तो मेरे मन में बहुत सारे सवाल थे, "मगर जब फिल्म की कहानी मेरे सामने आई, तो समझ आया कि ये पोस्टर इस तरह से क्यों डिजाइन किया गया है. फिल्म की कहानी पोस्टर के साथ पूरी तरह से न्याय करती है."


Advertisement
  • 4/6

ये फिल्म उन्होंने क्यों साइन की पूछे जाने पर लोपामुद्रा ने कहा, "हेमंत सर से मिलने के बाद मैंने इस फिल्म में काम करने का फैसला किया.‌ वो अपने काम के प्रति काफी जुनूनी हैं. वो अपना काम अच्छी तरह से जानते हैं, उनका नजरिया काफी स्पष्ट है और उन्हें मुझे भी अपने नजरिये से अच्छी तरह से अवगत कराया."

  • 5/6

लोपामुद्रा ने आगे बताया, "मैंने जब उनका आत्मविश्वास देखा, तो मुझे फल्म में काम करने की प्रेरणा मिली. वो अपने हुनर में माहिर हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि आखिर वो क्या बोलना चाह रहे हैं. मुझे इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और मुझे लगता है कि हम एक बेहतरीन फिल्म बनाने में कामयाब होंगे.

  • 6/6

फ़िल्म की कहानी चार जोशीले किरदारों- प्रताप, प्रिया, अंजलि और राहुल के ईर्द-गिर्द घूमती है. जल्द ही इन सभी‌ के रिश्तों‌ में अविश्वास, नफरत और बदले की भावना घर कर जाती है और एक दूसरे के साथ सभी के आपसी रिश्ते उलझ से जाते हैं. ब्लड स्टोरी का निर्देशन हेमंत हेगड़े ने किया है और फिल्म का निर्माण एन. लक्ष्मी नारायणा ने किया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement