Advertisement

मनोरंजन

अब वजन नहीं बढ़ाना चाहती शुभ मंगल की एक्ट्रेस, कभी दिखती थीं ऐसी

aajtak.in
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST
  • 1/6

फिल्म दम लगा के हईशा में ज्यादा वजन वाली लड़की का किरदार निभाकर चर्चा में आईं भूमि पेडनेकर अब एकदम स्लिम दिखती हैं. भूमि को उनके 'फैट टू फिट' लुक के लिए खूब सराहा जाता है. पहले गोलू-मोलू और क्यूट सी दिखने वाली ये एक्ट्रेस अब सेक्सी और फिट नजर आती हैं. उनके वजन कम करने की कहानी यकीनन ही कई लड़कियों को प्रेरणा देती है. लेकिन क्या भूमि फिर से अपने पुराने वजनदार लुक में आने के लिए तैयार होंगी?

  • 2/6

DECCAN CHRONICLE ने इंटरव्यू में भूमि से पूछा कि क्या वह रोल के लिए फिर से वजन बढ़ाने को तैयार हैं? इस पर भूमि ने कहा, मुझे 27 किलो वजन घटाने के लिए तीन साल लग गए. लड़कों और लड़कियों का बॉडी मैकेनिज्म अलग होता है. लड़कों के लिए वजन घटाना या बढ़ाना आसान होता है, लेकिन मुझे यह प्रोसीजर बेहद टफ लगा. हर कलाकार अपने रोल के अनुसार वजन घटाता और बढ़ाता है. लेकिन मैं दोबारा से 27 किलो कभी नहीं बढ़ाऊंगी.

  • 3/6

भूमि पेडनेकर कहती हैं, लड़कियों के मोटापे पर बहुत सारी डिबेट होती हैं. मुझे अब तक वजन कम करने के लिए सभी से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिले. वजन घटाने और बढ़ाने का सिलसिला अब मेरे लिए खत्म हो चुका है. मुझे खुशी है दर्शकों ने मुझे दोनों रूप में स्वीकार किया.

Advertisement
  • 4/6

भूमि की दूसरी फिल्म टॉयलेट- एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. अक्षय कुमार की इस फिल्म के साथ ही भूमि 100 करोड़ी हीरोइन भी बन गईं. फिल्म में भूमि के दमदार रोल और लुक को खूब पसंद किया गया.

  • 5/6

हाल ही में रिलीज हुई भूमि और आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है. फिल्म ने 5 दिनों में 19.84 करोड़ की कमाई कर ली है.  फिल्म का कलेक्शन ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

  • 6/6

शुरुआती फिल्म से लेकर अबतक भूमि ने लीक से हटकर फिल्मों में काम किया है. उनकी तीनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. भूमि ने पहली फिल्म दम लगा के हईशा के किरदार के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था.


Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement