Advertisement

मनोरंजन

मोदी संग शो बनाने वाले ग्रिल्स जॉइन करना चाहते थे सेना, पूरा नहीं हुआ सपना

aajtak.in
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST
  • 1/10

नॉर्थन आयरलैंड के एडवेंचरर, लेखक और टीवी प्रेजेंटर बियर ग्रिल्स हिंदुस्तान में चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका खास शो जल्द प्रसारित होने वाला है. मैन vs वाइल्ड नाम की ये टीवी सीरीज़ दुनिया भर में लोकप्रिय है और इस शो में पीएम मोदी उत्तराखंड के जिम कोर्बेट नेशनल पार्क में अपनी एडवेंचर स्किल्स का प्रदर्शन करते नज़र आएंगे.

  • 2/10

ग्रिल्स ने साल 1994 से लेकर 1997 तक ब्रिटिश आर्मी में अपनी सेवाएं दी थीं. उन्होंने साल 1994 में 21 रेजिमेंट ऑफ स्पेशल एयर सर्विस जॉइन की थी जहां उन्होंने सर्वाइवल की कई तकनीकें सीखी थीं. साल 1997 में उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था. वे फ्री फॉल पैराशूट  1600 फीट की ऊंचाई पर उनकी कैनोपी फट गई थी जिसके चलते वे अपनी पीठ के बल गिरे थे जिससे उनकी तीन रीढ़ की अस्थियां टूट गई थी.

  • 3/10

उन्होंने इस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए कहा था कि मुझे मेन पैराशूट को कट कर लेना चाहिए था लेकिन मेरी टाइमिंग में चूक हो गई थी. उन्होंने अगले 18 महीने मिलिट्री रिहैब में बिताए थे और इसके साथ ही साथ वे अपने बचपन के सपने को पूरा करने में लग गए थे. ये सपना माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई था.

Advertisement
  • 4/10

ग्रिल्स हमेशा से ही भारतीय आर्मी को पसंद करते आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रिल्स अपने एक दोस्त वैटी के साथ भारत में माउंटेनियरिंग को सीखने आए थे. वैटी की फैमिली एक रिटायर्ड भारतीय आर्मी ऑफिसर को जानती थी और दोनों ने इसी ऑफिसर से कुछ महीने  हाइकिंग और माउंटेनियरिंग की स्किल्स सीखी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रिल्स भारतीय सेना के ऑफिसर्स की लाइफ और भारत की भौगौलिक परिस्थितियों से काफी प्रभावित हुए थे.

  • 5/10

वे भारतीय आर्मी को जॉइन करना चाहते थे क्योंकि वे भारतीय आर्मी की एडवेंचर्स लाइफ से काफी प्रभावित थे लेकिन भारतीय सेना चाहककर भी इस टैलेंटेड शख्स को अपने साथ नहीं जोड़ सकती थी क्योंकि इंडियन आर्मी सिर्फ ऐसे लोगों को स्वीकार करती है जिसकी नागरिकता भारतीय हो या फिर जो नेपाल, भूटान और तिब्बत के लोग हों.

  • 6/10

रिपोर्ट्स के अनुसार, वे इस बात से भी प्रभावित थे कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के 94 हजार सैनिकों के सरेंडर के साथ ही बांग्लादेश को आजाद कराया था.

Advertisement
  • 7/10

हालांकि भारत की नागरिकता ना होने के चलते उनका ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाया है. लेकिन वे इसके बावजूद भारतीय आर्मी के साथ सिक्किम में अच्छा टाइम बिता चुके हैं.


  • 8/10

साल 2004 में ग्रिल्स को लेफ्टिनेंट कमांडर की उपाधि से नवाजा गया था और साल 2013 में रॉयल मरीन रिजर्व ने उन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक से नवाजा था.

  • 9/10

16 मई 1998 ग्रिल्स को अपना बचपन का सपना पूरा करने में कामयाब रहे थे. उन्होंने अपने एक्सीडेंट के 18 महीने बाद माउंट एवरेस्ट की चढाई की थी.  23 साल की उम्र में उन्होंने ये कारनामा करके दिखाया था.

Advertisement
  • 10/10

गौरतलब है कि ग्रिल्स पीएम मोदी के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भी एक एडवेंचर शो शूट कर चुके हैं. इसके अलावा वे हॉलीवुड के स्टार्स के साथ भी उन्होंने ऐसी ही एडवेंचर सीरीज शूट की है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement