अभिषेक बच्चन सेट पर जमकर मस्ती करते हैं. खबरों की मानें तो अभिषेक ने फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के दौरान निर्देशक फराह खान का फोन चुरा लिया था और अपने बारे में अच्छी-अच्छी बातें ट्वीट कर दी थीं.
आमिर खान- मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी शूटिंग के दौरान को-स्टार्स की टांग खींचने और प्रैंक करने के लिए मशहूर हैं. अंदाज अपना अपना फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर ने रवीना के साथ मजाक किया था. उन्होंने उनके चेहरे पर गर्म कॉफी फेंकने का ढोंग किया था जिससे वह बहुत डर गई थीं. यही ट्रिक उन्होंने दंगल की शूटिंग के दौरान फातिमा सना शेख पर भी आजमाई थी.
अक्षय कुमार- बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार को इंडस्ट्री का सबसे नॉटी एक्टर माना जाता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की मानें तो अक्षय किसी भी को-स्टार का फोन लेकर उसके फोन से किसी को भी मैरिज प्रपोजल भेजने के लिए कुख्यात हैं. एक बार चोरी पकड़ी जाने पर अक्षय उसकी खूब खिंचाई करते हैं.
शाहरुख खान- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान बहुत ही मस्तीखोर नेचर के हैं और उनका ये नेचर शूटिंग के दौरान व इंटरव्यूज में नजर आता है. उन्होंने सबसे बड़ा प्रैंक ऋतिक रोशन के साथ किया था. उन्होंने ऋतिक से कहा कि उनके खूबसूरत बालों का राज ये है कि वह शैम्पू नहीं लगाते हैं. मजेदार बात ये रही कि ऋतिक ने यह बात मान भी ली थी.
विद्या बालन शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करती हैं. फिल्म टीन की शूटिंग के दौरान विद्या बालन ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को परेशान कर दिया था. दरअसल वह अजीब एक्सप्रेशन्स देने लगती थीं जिससे नवाज का ध्यान भ्रमित हो जाता था.