अनुष्का शर्मा भी अब साफ-सफाई के प्रति जागरुकता लाने वाले सेलेब्रिटीज में शामिल हो गई हैं. हाल ही में वे मुंबई के वर्सोवा बीच पर नए ही अवतार में नजर आईं. उन्होंने पूरी मेहनत कर इस बीच की सफाई की. स्वच्छ भारत अभियान की एंबेसडर के तौर पर अनुष्का ने बीच पर सफाई अभियान को अपना समर्थन दिया है.
अनुष्का ने शुक्रवार को कई तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह वर्सोवा बीच की सफाई करते नजर आ रही हैं.
अनुष्का ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “काम करने का एक औंस (एक तौल) टन भर के उपदेश से ज्यादा अहमियत रखता है- गांधी जी. स्वच्छ भारत… स्वच्छता ही सेवा।”
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में अनुष्का को प्रधानमंत्री ने उनकी सरकार की ‘स्वच्छता ही सेवा’ पहल के लिए आमंत्रित किया था.
नरेंद्र मोदी ने अनुष्का के अलावा मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है.
‘स्वच्छ भारत अभियान’ में अमिताभ बच्चन एक अहम चेहरा हैं, जो आम लोगों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्ररित और जागरुक करेंगे.
अनुष्का भी उनकी तरह सरकार की आवाज बनेंगी. वे इस अभियान के जरिए लोगों से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपली करेंगी.
शहरी विकास मंत्रालय ने अनुष्का को स्वच्छ भारत अभियान के लिए चुना है. उन्हें इसलिए चुना गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक यह संदेश पहुंचे. साथ ही अनुष्का को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में रह रही महिलाएं जागरुक हो.
अनुष्का को देखकर अन्य मुंबईकर भी साफ-साफाई के काम में हाथ बंटाने आगे आए.
अनुष्का शर्मा के पहले, अमिताभ बच्चन, रणदीप हुड्डा सहित कई स्टार मुंबई के बीच की सफाई कर चुके हैं.
अनुष्का ने अकेले ही नहीं, बल्कि अपने परिवार और टीम के सदस्यों के साथ बीच की सफाई का काम किया.
अनुष्का अपने कपड़ों के ब्रांड को भी लेकर आ रही हैं, जो तीन अक्टूबर को लांच होगा.