ट्रेलर में 2 सीन हैं, पहला जिसमें एक्ट्रेस बुरी तरह से रोती हैं. दूसरे में अनुष्का उदास-गुमशुम बैठी हैं. अनुष्का के इन्हीं दो लुक्स को फोटोशॉप के जरिए हर जगह फिट किया जा रहा है. चाहे वे रेसलिंग फील्ड हो या अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ. इन मीम्स की बदौलत जहां लोगों को एंटरटेनमेंट मिल रहा है, वहीं मूवी का अच्छा खासा प्रमोशन भी हो रहा है.
तस्वीर में शख्स के बगल में बैठी अनुष्का का सरप्राइजिंग और रोने वाली फोटोशॉप इमेज काफी फनी है.
फील्ड पर काम कर रहे लोगों के बीच गुमशुम बैठी अनुष्का की ये तस्वीर मजेदार है.
विराट संग शादी की इस खूबसूरत तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा ग्राफिक्स के जरिए बदल दिया गया है. वे विराट का हाथ पकड़े रोती दिखती हैं.
रेसलिंग फील्ड में मैच जीतने के बाद खुशी से रोती हुईं अनुष्का.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के बगल में खड़ी अनुष्का की ये फोटो काफी ट्रेंड हो रही है.
प्रिंस हैरी की शादी की फोटो में छेड़छाड़ कर मेगन मार्कल की जगह इंटरनेट यूजर्स ने अनुष्का का चेहरा लगा दिया है.
बाहुबली की राजमाता शिवगामी की फोटो को मॉर्फ कर अनुष्का का चेहरा लगाया गया है.
सुपरमैन की तस्वीर को फोटोशॉप कर अनुष्का को फिट कर दिया गया है.
ये तस्वीर इन दिनों सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के रोका सेरेमनी में जहां वे दोनों पूजा में बैठे हैं. वहीं यूजर्स ने अनुष्का की गुमशुम फोटो को बीच में फिट कर दिया है.