अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म मनमर्जियां की शुक्रवार को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इसमें उन्होंने अपने करीबियों को आमंत्रित किया. अनुराग की एक्स वाइफ कल्कि कोचलिन भी इस दौरान पहुंचीं.
अनुराग और कल्कि ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाया. अनुराग तीन साल पहले कल्कि से अलग हो चुके हैं. उन्होंने 2011 में शादी की थी. दोनों शादी के दो साल बाद ही अलग रहने लगे थे.
कल्कि हाल ही में एक बुक लॉन्च के दौरान कह चुकी हैं कि शुरू में लाेग उनका नाम नहीं लेते थे, बल्कि अनुराग की पत्नी कहकर बुलाते थे.
अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां 14 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म से अभिषेक बच्चन 2 साल बाद फिल्मों में लौट रहे हैं.
जूनियर बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम रोल में दिखेंगे. अनुराग कश्यप ने पहली बार एक लाइट रोमांटिक मूवी बनाई है.
सैयामी खेर
विनीत कुमार के साथ अनुराग.
हुमा कुरैशी के साथ अनुराग.