प्रियंका चोपड़ा सालाना आयोजित होने वाले God's Love We Deliver Golden Heart Awards में शरीक होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंची हैं. वहीं आलिया भट्ट भी इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं.
दरअसल, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में हैं. यहां ऋषि
कपूर का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. इसी के चलते ये सब यहां आए हुए हैं.
बता
दें कि अमेरिका निकलने से पहले ऋषि कपूर ने एक ट्वीट कर बताया था कि वो
इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उनकी बीमारी को लेकर कयास ना लगाए जाएं.
कई बॉलीवुड सितारे उनसे मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया, रणबीर कपूर के
परिवार से मिलने के लिए न्यूयॉर्क गई हैं.
वहीं प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की डेट्स की चर्चा जोरों पर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी रस्में 30 नवंबर से शुरू होंगी जो तीन दिन तक चलेंगी. कहा यह भी जा रहा है कि सितारों की रॉयल शादी, राजस्थान के जोधपुर में होगी.
दोनों एक दूसरे के परिवारवालों से भी काफी घुल-मिल चुके हैं. 18 अगस्त को भारतीय परंपराओं के तहत प्रियंका और निक की सगाई हुई थी. इस मौके पर निक के माता-पिता भी मौजूद थे.