बॉलीवुड के सितारे इंडस्ट्री में आने से पहले रियल लाइफ में बतौर टीचर काम कर चुके हैं. इनमें बलराज साहनी, कादर खान, अनुपम खेर समेत 10 सितारों का नाम शामिल है.
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले काफी संघर्ष किया है. वह मुंबई में लोगों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देते थे. हाल ही में फोर्ब्स मैगजीन ने अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बॉलीवुड एक्टर बताया है.
कई दशकों से बॉलीवुड फैन्स को अपने हर तरह के किरदार के जरिए एंटरटेन करने वाले एक्टर अनुपम खेर के देशभर में एक्टिंग स्कूल हैं. वह समय-समय पर अपने एक्टिंग इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स की स्पेशल क्लास भी लेते हैं और उन्हें एक्टिंग के गुर सिखाने में सहायता करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी उनके एक्टिंग स्कूल से डिप्लोमा कर चुकी हैं.
धरती के लाल, दो बीघा जमीन और काबुलीवाला जैसी फिल्मों में काम कर चुके प्रख्यात एक्टर बलराज साहनी पढ़ाई के मामले में भी आगे थे. उन्होंने इंग्लिश में डबल मास्टर किया था. एक लाहौर यूनिवर्सिटी से तो दूसरा पंजाब यूनिवर्सिटी से. 1930 में वह रावलपिंडी से बंगाल आ गए और विश्वभारती यूनिवर्सिटी में हिंदी और इंग्लिश पढ़ाने का काम करना शुरू कर दिया. बाद में दिग्गज अभिनेता बने.
माचिस से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाले एक्टर चंद्रचूड़ सिंह देहरादून के दून स्कूल में बतौर म्यूजिक टीचर पढ़ाते थे.
कादर खान फिल्मों में न सिर्फ अदाकारी के लिए जाने गए बल्कि उन्होंने बतौर डायलॉग राइटर भी पहचान बनाई थी. उन्होंने स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्शन में अपना हाथ आजमाया. फिल्मों में काम करने से पहले कादर खान ने मुंबई के एमएस साबू सिद्दीक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बतौर प्रोफेसर जॉब की थी.
100 से भी ज्यादा फिल्मों और टीवी शोज में काम करने वाले एक्टर-कॉमेडियन कंवरजीत पेंटल ने साल 2008 में FTII में एक्टिंग डिपार्टमेंट के हेड के तौर पर काम किया.
डायरेक्टर-एक्ट्रेस नंदिता दास फायर और अर्थ जैसी फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म मंटो का निर्देशन किया था. नंदिता दिल्ली स्कूल ऑफ सोशल वर्क से मास्टर डिग्री लेने के बाद ऋषि वैली स्कूल में पढ़ात थीं.
मसूरी में जन्मे टॉम अल्टर ने शतरंज के खिलाड़ी, सूर्यवंशी, क्रांति जैसी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया था. वह फिल्मों में आने से पहले क्रिकेट कोच हुआ करते थे. वह हरियाणा के संत थॉमस स्कूल में क्रिकेट सिखाते थे.
दिग्गज एक्टर उत्पल दत्त ने 100 से ज्यादा बंगाली और हिंदी फिल्मों का काम किया है. उत्पल दत्त को उनके काम के लिए कई तरह के अवॉर्ड भी मिले थे. थिएटर और फिल्मों में एक स्थापित करियर के बावजूद वह कोलकाता के साउथ पॉइंट स्कूल में पढ़ाते थे.