Advertisement

मनोरंजन

योगी के प्रदेश में पहुंचे अक्षय, तो मिला ये अवॉर्ड...

aajtak.in
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • 1/7

नेशनल अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है, उत्तर प्रदेश को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट के तौर पर चुना गया है. उत्तर प्रदेश का बनारस / वाराणसी का इतिहास, परम्परा, सभ्यता और संस्कृति में इतना आकर्षण है कि लोग अपने आप ही इसकी ओर खिंचे चले आते हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री भी इससे अछूती नहीं रही. अाइए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर जो उत्तर प्रदेश की खास पहचान बनारस में शूट हुई हैं...

  • 2/7

फिल्म 'मसान' की शूटिंग बनारस में की गई है. 'मसान' की कहानी पांच किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें दीपक (विक्की कौशल) और शालू (श्वेता त्रिपाठी) की बेहतरीन लव स्टोरी को फिल्माया गया है.

  • 3/7

सनी देओल को बनारस से बहुत प्यार है. सनी देओल ने घातक फिल्म की शूटिंग काशी के घाट पर की थी. इस फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था.

Advertisement
  • 4/7

प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित 'लागा चुनरी में दाग' एक नारी के त्याग और समर्पण की कहानी पर आधारित फिल्म है. पेंशन से मोहताज पिता (अनुपम खेर) उसकी दो बेटियां बड़की (रानी मुखर्जी) और छुटकी (कोंकणा सेन शर्मा). मां (जया बच्चन) रात-रातभर कपड़े सिलकर किसी तरह पैसा कमा रही हैं, लेकिन खर्चा ज्यादा है. पिता को लगता है ‍कि यदि उनका बेटा होता तो शायद उन्हें यह दिन नहीं देखना पड़ता. बड़की को यह बात बुरी लगती है. वह बनारस से मुंबई जाने का फैसला करती है. इस फिल्‍म में भी आपको बनारस के घाट देखने को मिलेंगे.

  • 5/7

फिल्‍म 'रांझणा' का बनारस अपनी बेफिक्री, मस्ती और जोश के साथ मौजूद है. फिल्म में बनारस को भी गलियां, मंदिर, घाट और गंगा के साथ फिल्म में बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. इस फिल्म में आई बनारस की झलक सम्मोहक है. फिल्‍म में सोनम कपूर और धनुष का अभ‍िनय काबिल-ए-तारीफ है.

  • 6/7

दीपा मेहता की फिल्म 'वॉटर' की शूटिंग काशी में ही हुई थी. ये फिल्म हमेशा से ही विवादों से घिरी रही. ये फिल्म एक भारतीय विधवा महिला की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म को जाने माने फिल्मकार अनुराग कश्यप ने लिखा था. एक भारतीय विधवा को समाज में किन-किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, ये फिल्म उसे बखूबी दर्शाती है.

Advertisement
  • 7/7

अब अक्षय कुमार ने भी अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' की शूटिंग के लिए वाराणसी को चुना. तो देखते हैं कि इस फिल्म में बनारस के ठाठ कितने शानदार दिखते हैं...

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement