श्लोका अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. फोटोज में मां-बेटी की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. मोना को बेटी श्लोका के साथ कई बार स्पॉट भी किया जा चुका है.
श्लोका मशहूर हीरा कारोबारी रसेल अरुण भाई मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. श्लोका के पिता रसेल रोजी ब्लू कंपनी के MD हैं. वहीं श्लोका की मां रोजी ब्लू डायमंड्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के पैनल में हैं और कंपनी की को-फाउंडर हैं.
बता दें कि आकाश और श्लोका की सगाई से पहले भी गोवा में कपल की प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी हुई थी. उनकी सगाई पिछले साल एंटीलिया में हुई थीं. सगाई का सेलिब्रेशन बेहद ग्रैंड था. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने इसमें शिरकत की थी.
शादी से पहले स्विटजरलैंड में प्री-वेडिंग पार्टी रखी गई थी. जहां तमाम बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. 9 मार्च को दुनियाभर के मेहमानों के सामने पारंपरिक तरीके से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी होगी. आकाश की बारात शाम 3.30 बजे मुंबई में स्थित जियो सेंटर जाएगी.