अजय देवगन फिलहाल एक लग्जरी कार खरीदने की वजह से चर्चा में हैं. खबर है कि अजय देवगन ने हाल ही में रॉल्स रॉयस की लग्जरी कार 'कलीनन' खरीदी है. इस एसयूवी की कीमत 6.95 करोड़ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ये कार भारत में कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है जिनमें प्रमुख रूप से देश के जाने-माने कारोबारी मुकेश अंबानी और टीसीरीज के भूषण कुमार का नाम भी शामिल है.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन की मशहूर कार बनाने वाली कंपनी रॉल्स रॉयस की ये पहली एसयूवी है. इसका 6.8 लीटर V12 पेट्रोल इंजन है जो 560 बीएचपी और 850 एनएम का पीक टॉर्क देता है. ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 5 सेकेंड्स में पकड़ सकती है और इस कार की टॉप स्पीड 249 किलोमीटर प्रति घंटा है.
बता दें कि भारत में रॉल्स रॉयस सेवंथ जनरेशन फैंटम कार अक्षय कुमार, चिंरजीवी और आदि गोदरेज के पास भी है. इसके अलावा इसी मॉडल की गाड़ी को फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को गिफ्ट किया था.
(फोटो: अमिताभ बच्चन और विधु विनोद चोपड़ा)
रॉल्स रॉयस का दावा है कि कलीनन पहली ऐसी एसयूवी है जिसके अंदर तीन बॉक्स केबिन मौजूद हैं. इसके अलावा इस एसयूवी में 12 सिलेंडर इंजन भी मौजूद है. कलीनन के अलावा सिर्फ बेंटली की गाड़ी बेंताग्या में 12 इंजन का लेआउट मौजूद है.
(प्रतीकात्मक फोटो: सोर्स कार एंड ड्राइवर)
इस गाड़ी में कई कस्टमाइज़ ऑप्शन्स भी दिखाई देंगे जो कि काफी कंफर्टेबल साबित होगा. इसके अलावा इस गाड़ी में सुसाइड डोर्स भी मौजूद हैं जिससे इस गाड़ी की विजुएल अपील काफी बढ़ जाती है.
(फोटो : पत्नी काजोल के साथ अजय देवगन)
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन की एसयूवी नीले रंग की है. 50 साल के एक्टर अजय देवगन ने पिछले कुछ समय में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें टोटल धमाल, दे दे प्यार दे, रेड जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वे तुर्रम खान, तानाजी, मैदान, भुज और आरआरआर जैसी फिल्मों के चलते चर्चा में बने हुए हैं.
(फोटो : पत्नी और बेटे युग के साथ अजय देवगन)