अकसर बॉलीवुड इवेंट्स से लेकर कान फेस्टिवल के रेड कारपेट तक अपने लुक से हैरान करने वाली ऐश्वर्या राय हाल ही में मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आईं. अंबानी की पार्टियों में बॉलीवुड स्टार्स का नजर आना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अंबानी की इस पार्टी में ऐश्वर्या की अपीयरेंस क्यों खास बन गई इसकी खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, ये अंबानी द्वारा ऐश्वर्या और अभिषेक के लिए एक केजुअल डिनर के लिए दिया गया इन्वाइट था. हैरत तब हुई जब ऐश्वर्या ने इस मुलाकात के लिए पहनी गई अपनी ड्रेस पर लाखों रुपये खर्च कर दिए.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस पार्टी के लिए ऐश्वर्या राय की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. इस मौके के लिए ऐश्वर्या ने पीले रंग के टक्सिडो गाउन को चुना. एलेक्सिस माबिल Fall Winter 2017-18 कलेक्शन के इस गाउन की कीमत करीब 3 लाख 70 हजार बताई जा रही है.
इस गाउन के साथ ऐश्वर्या ने लुई बितों के क्लच पर्स को अपनी स्टाइल स्टेटमेंट में शामिल किया.
अंबानी की पार्टी में ऐश्वर्या के साथ उनके एक्टर पति अभिषेक बच्चन ने भी शिरकत की.
(तस्वीरें: योगेन शाह और इन्स्टाग्राम)