Advertisement

मनोरंजन

शाहरुख को अपना हीरो मानते हैं गुरमीत चौधरी, शेयर किया फैनबॉय मोमेंट

aajtak.in
  • 27 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/6

हाल ही में टीवी के राम के नाम से मशहूर गुरमीत चौधरी ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान संग मुलाकात की. किंग खान संग फैनबॉय मोमेंट शेयर करने के बाद एक्टर ने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/6

गुरमीत चौधरी ने शाहरुख खान संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये दिन वास्तव में स्पेशल है. जो कोई भी मुझे जानता है उसे ये पता है कि शाहरुख खान सर मेरे हीरो हैं. एक लेजेंड जिन्हें मैं अपनी इंस्पिरेशन मानता हूं. जो आप हैं वो होने के लिए शुक्रिया.

  • 3/6

एक फ्रेम में शाहरुख खान और गुरमीत चौधरी को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ब्राउन जैकेट, ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में किंग खान हैंडसम लग रहे हैं.

Advertisement
  • 4/6

वहीं गुरमीत चौधरी भी कम स्मार्ट नहीं लग रहे हैं. वे शर्ट जींस में कूल और डूड लग रहे हैं. दोनों स्टार्स की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

  • 5/6

गुरमीत चौधरी को टीवी शो रामायण से पॉपुलैरिटी मिली. राम के रोल में वे दर्शकों को इस कदर पसंद आए कि लोगों ने उन्हें सच में भगवान राम मानना शुरू कर दिया था. फैंस गुरमीत से काफी जुड़ाव महसूस करते हैं.

  • 6/6

गुरमीत कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. इनमें गीत- हुई सबसे पराई, पुनर्विवाह जैसे शो शामिल हैं. वे रियलिटी शो झलक दिखला जा 5 के विनर रह चुके हैं. गुरमीत खतरों के खिलाड़ी 5 में स्टंट करते दिखे थे. गुरमीत ने हॉरर फिल्म खामोशियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.



PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement