Advertisement

मनोरंजन

बेटी के Annual Day पर साथ दिखे ऐश-अभि, जया भी आईं नजर

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST
  • 1/7

बी टाउन सेलेब्स के ज्यादातर बच्चे मुंबई स्थि‍त अंबानी के स्कूल में पढ़ते हैं. इस साल स्कूल के Annual Day फंक्शन ऐश्वर्या राय बच्चन और अभि‍षेक बच्चन भी आराध्या के साथ पहुंचे. इस फंक्शन में जया बच्चन और ऐश्वर्या की मम्मी वृंदा भी साथ दि‍खीं.

  • 2/7

शुक्रवार को धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल डे फंक्शन में आराध्या की पूरी फैमिली मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन, पापा अभिषेक बच्चन, दादी जया बच्चन सहित पूरे परिवार को देखा गया.

  • 3/7

इस मौके पर अभि‍षेक और ऐश्वर्या काफी फॉर्मल लुक में दिखे. 

Advertisement
  • 4/7

वहीं बेटी आराध्या ने लाल और सफेद रंग का फ्रॉक पहना हुआ था, जिसमें वो बिल्कुल डॉल की तरह नजर आ रही थीं.

  • 5/7

आराध्या की परफॉर्मेंस देखने के लिए पापा अभिषेक, दादी जया बच्चन और नानी वृंदा राय भी इवेंट में पहुंचीं.

  • 6/7

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐश्वर्या की मां वृंदा भी उन्हीं के साथ रहती हैं.

Advertisement
  • 7/7

ऐश्वर्या ने इस फंक्शन में पोलका डॉट्स वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी और उनके मेकअप में शामिल उनके रेड लिप्स लुक को और भी ग्रेसफुल बना रहे थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement