टीवी शो कसौटी जिंदगी की 2 से हिना खान की एग्जिट के बाद कोमोलिका का रोल कौन करेगा इसे लेकर जबरदस्त चर्चा थी. लेकिन अब एकता कपूर ने नई कोमोलिका ढूंढ ली हैं. टीवी की 'संस्कारी बहू' आमना शरीफ वैंप के रूप में नजर आएंगी.
एकता कपूर ने कोमोलिका के रोल के लिए आमना शरीफ को फाइनल किया है. एक्ट्रेस आमना ने शो में एंट्री लेने की खबरों को कंफर्म भी किया है.
आमना इन दिनों छोटे पर्दे से गायब हैं. वो 6 साल बाद अब विलेन के रूप में टीवी पर वापसी करेंगी. आमना की वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
कोमोलिका के रोल के बारे में बात करते हुए आमना ने कहा- मेरा मानना है कि कोई ब्लैक और व्हाइट कैरेक्टर नहीं होता है. सभी ग्रे कैरेक्टर होते हैं.
हिना खान की एक्टिंग पर आमना ने कहा- मैंने अभी तक शो नहीं देखा. हिना खान काम देखने का मौका अभी तक मुझे नहीं मिला. लेकिन लोगों ने उनके काम की तारीफ की है. मैंने सुना है उनका काम बेहद शानदार था.
इसके अलावा वे जिस चीज के
लिए सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं वो थे वीडियो सॉन्ग. वे चलने लगी हैं
हवाएं, दिल का आलम और ये किसने जादू किया जैसे सुपरहिट सॉन्ग में नजर आईं
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.