Advertisement

मनोरंजन

आमिर ने सनी लियोनी को किया विश, ट्रोल्स ने घेरा

aajtak.in
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/9

सनी लियोनी ने अपना जन्मदिन पति डेनियल वेबर और अपने बच्चों निशा, नोआह और एशर के साथ मनाया. इस दौरान डेनियल ने सनी के लिए एक पोस्ट भी किया जिसमें उन्होंने पत्नी सनी लियोनी को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला बताया.

  • 2/9

बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में शुमार आमिर खान ने भी सनी को बर्थ डे विश किया. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ ही साथ ट्विटर पर भी सनी को विश किया. हालांकि आमिर ने सोचा भी नहीं होगा कि सनी को शुभकामनाएं देने के चलते वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगेंगे.

  • 3/9

जन्मदिन पर बधाई देने के बाद कई लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं. जबकि कई ने इस बात की तारीफ भी की कि बॉलीवुड में आमिर खान के अलावा किसी भी टॉप सितारे ने सनी को विश नहीं किया है.

Advertisement
  • 4/9

एक और ट्वीट में आमिर की तारीफ हुई जिसमें कहा गया कि आमिर ने सनी को बर्थ डे विश कर साबित किया है कि वे बाकी सुपरस्टार्स से कितने अलग हैं.

  • 5/9

एक कट्टर यूज़र ने आमिर को इस्लाम की दुहाई देते हुए बर्थडे विश को हराम बताया. हालांकि तमाम लोगों ने इस ट्रोल को खरी खोटी सुनाई.

  • 6/9

आमिर के स्टेटस पर कथित कराची के एक यूजर ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया. सनी लियोनी को बर्थ डे विश करने पर इस यूज़र ने आमिर से सवाल पूछा कि सर किस लाइन में आ गए हैं आप? हालांकि एक दूसरे यूज़र ने जवाब देते हुए लिखा कि जिस लाइन में आपके प्रधानमंत्री पहले से ही हैं. वैसे ज्यादातर लोगों ने सनी लियोनी को बधाई देने के लिए आमिर खान की तारीफ़ की है.

Advertisement
  • 7/9

आमिर खान इससे पहले भी कई मौकों पर सनी लियोनी को सपोर्ट कर चुके हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सनी से सवाल किया गया था कि आप पोर्न स्टार के तौर पर काम कर चुकी हैं क्या आपको लगता है कि आमिर खान आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल पर इंटरव्यू लेने वाले शख़्स की काफी आलोचना हुई थी.

  • 8/9

आमिर खान ने इस मामले में सनी लियोनी का समर्थन किया था और उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि 'सनी इस इंटरव्यू के दौरान काफी शालीनता और आत्मविश्वास के साथ नज़र आईं, लेकिन मैं ऐसा इंटरव्यू लेने वाले शख्स के बारे में नहीं कह सकता हूं. मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं आपके साथ काम करके बेहद खुशी महसूस करूंगा और मुझे आपके अतीत से कोई दिक्कत नहीं है."

  • 9/9

सनी भी आमिर खान की इस प्रतिक्रिया से काफी खुश हुईं थी और उन्होंने आमिर को धन्यवाद कहा था. सनी पहले भी बता चुकी हैं कि वे इंडस्ट्री में आमिर की बहुत इज्जत करती हैं और उनके काम को काफी पसंद करती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement