Advertisement

मनोरंजन

बच्चों संग बच्चे बने आमिर खान, कार्टून लुक में ऐसे की मस्ती

पुनीत पाराशर
  • 26 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/6

सुपरस्टार आमिर खान जो भी काम करते हैं उसमें एक परफेक्शन लाने की कोशिश करते हैं. चाहे वो खुद को किरदार में उतारना हो या फिल्में बनाना. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे आजाद के साथ पिकनिक मनाई. इसमें भी आमिर ने परफेक्शन दिखाया और उन्होंने खुद को अपनी पत्नी को और बेटे आजाद को कार्टून किरदार वाला लुक दे दिया. ताकि उनका बेटा बचपन की इस मस्ती को पूरी तरह जी सके.

  • 2/6

उन्होंने कॉमिक बुक सीरीज एस्ट्रेक्स के कार्टून ऑब्लिक्स का लुक लिया था. उनकी पत्नी ने गेटाफिक्स का लुक लिया.

  • 3/6

आमिर के बेटे आजाद के अलावा इस पिकनिक पार्टी में उसके कई दोस्त भी शरीक हुए. आमिर खान ऑब्लिक्स के किरदार में काफी फनी लग रहे थे.

Advertisement
  • 4/6

आमिर खान ने अपने डॉगी को भी इस मनोरंजन का हिस्सा बना लिया. इस पिकनिक पार्टी में उन्होंने उसे भी शामिल कर लिया.

  • 5/6

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. फिल्म में आमिर और अमिताभ ने पहली बार साथ में काम किया था.

  • 6/6

बता दें कि आमिर खान के दो बेटे हैं. पहली पत्नी रीना दत्ता से उनका एक बेटा है जिसका नाम जुनैद है. दूसरी पत्नी किरन राव से भी आमिर का एक बेटा है जिसका नाम आजाद है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement