Film Wrap: बच्चे ने पेट में मारी लात इमोशनल हुआ एक्टर, 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में दिखीं आलिया भट्ट

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद रोमांचक खबरें लेकर आया. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग पर रेखा का लुक रीक्रिएट किया. वहीं 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर रोहित पुरोहित अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने पर इमोशनल हो गया.

Advertisement
रोहित पुरोहित, शीना बजाज, आलिया भट्ट रोहित पुरोहित, शीना बजाज, आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST

शुक्रवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से बेहद रोमांचक खबरें लेकर आया. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर रेखा का फिल्म 'सिलसिला' वाला लुक रीक्रिएट किया. उन्होंने लेजेंडरी एक्ट्रेस को उनके खास दिन पर एक स्पेशल ट्रिब्यूट दिया. वहीं सीरियल 'ये रिश्ता...' फेम एक्टर रोहित पुरोहित अपने बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने पर इमोशनल हो गए. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके बच्चे ने अपनी मां के पेट में लात मारी.

Advertisement

शोएब से शादी के बाद बदलीं दीपिका, फलक से तोड़ी दोस्ती? एक्ट्रेस बोलीं- जिंदगी में लोग... 

एक्ट्रेस फलक नाज ने कहा था कि शोएब से शादी के बाद दीपिका बदल गई हैं. उन्होंने खुद से दूरी बना ली. शादी के बाद दीपिका ने उनसे बात करना बंद कर दिया. अब एक नए इंटरव्यू में फलक ने दीपिका संग टूटी दोस्ती पर बात की.

कौन है 'तारक मेहता' के चंपकलाल की पत्नी? दिखती हैं इतनी सुंदर, लाइमलाइट से दूर रहना पसंद

सीरियल 'तारक मेहता' के चंपकलाल यानी अमित भट्ट रियल लाइफ में शादीशुदा हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं. उनका नाम कृति भट्ट हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में दिखीं आलिया, रीक्रिएट किया रेखा का लुक, दिया स्पेशल ट्रिब्यूट

एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुंबई में फिल्म 'उमराव जान' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस रेखा की फिल्म 'सिलसिला' का लुक कैरी कर पहुंची जहां सभी उनकी खूबसूरती देखकर हैरान रह गए. उनके रेखा को दिए ट्रिब्यूट की हर किसी ने सराहना की.

Advertisement

बच्चे ने पेट में मारी लात, इमोशनल हुआ एक्टर, शादी के 6 साल बनेगा पापा

'ये रिश्ता' सीरियल के एक्टर रोहित पुरोहित ने अपनी पत्नी शीना बजाज संग एक खास फोटो शेयर की जिसमें वो उनका बेबी बंप थामे दिख रहे हैं. उनके बच्चे ने मां के पेट में लात मारी जिसे देखकर एक्टर इमोशनल हो गए.

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर 91 की आशा भोसले ने गाया गाना, टूटने लगी आवाज, रेखा ने संभाला

'उमराव जान' की स्क्रीनिंग से आशा भोसले का वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें गाने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस दौरान जब उनकी आवाज टूटने लगी तब रेखा उन्हें संभालती दिखीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement