Film Wrap: सचिव जी को KISS करने में असहज थीं 'पंचायत की रिंकी', दर्द से गुजर रहीं रश्मि देसाई

सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई रोचक खबरें लेकर आया. 'पंचायत' में रिंकी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सांविका का कहना है कि उन्होंने सीरीज में जितेंद्र कुमार को KISS करने से पहले इनकार किया था. वहीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करके अपना दर्द बयां किया.

Advertisement
पंचायत की रिंकी, रश्मि देसाई पंचायत की रिंकी, रश्मि देसाई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई रोचक खबरें लेकर आया. 'पंचायत' में रिंकी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सांविका का कहना है कि उन्होंने सीरीज में सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार को KISS करने से पहले इनकार किया था. मगर बाद में उन्होंने मेकर्स के साथ मिलकर इसे शूट करने की तरकीब निकाली. वहीं टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक इमोशनल वीडियो शेयर करके अपना दर्द बयां किया. उन्होंने बताया कि वो हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं. पिछले 1 हफ्ते से अच्छा फील नहीं कर रही हैं.

Advertisement

‘पंचायत’ की सफलता का असर! सचिव जी की फीस में हर सीजन के साथ आया उछाल

'पंचायत' के सचिव यानी एक्टर जितेंद्र कुमार लगातार अपने काम से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. उनकी वेब सीरीज लोगों के दिलों पर राज कर रही है. अब उनकी सीरीज से मिली फीस और नेट वर्थ का खुलासा हुआ है.

'चॉल में रही हो...अनपढ़ तुम वैसे ही हो', श्वेता तिवारी पर खूब बरसे पूर्व पति राजा चौधरी

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी का कहना है कि श्वेता फेम मिलने के बाद काफी बदल गई थीं. वो अनपढ़ थीं और चॉल में रहा करती थीं. जब उन्होंने पैसा देखा तो उनका दिमाग खराब हो गया.

'जुड़वां बच्चों से मां छीनी', कमेंट पढ़कर निकले करण के आंसू, सिंगल पेरेंट बनने पर पछताए?

करण जौहर एक सिंगल पेरेंट हैं, ऐसे में लोग उनकी मां के बारे में कई बातें कहा करते हैं. उनका कहना है कि वो अपने दोनों जुड़वां बच्चों के बारे में सोचकर एक बार रोने लगे थे.

Advertisement

सालों अलग रहने के बाद एक हुए रणधीर-बबीता, करीना कपूर बोलीं- कई बार सोचती हूं...

एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि उनके पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबीता एक-दूसरे से अलग रहने के सालों बाद अब साथ रहेंगे. उन्होंने फैसला किया है कि बुढ़ापे में दोनों साथ हाथ थामे रहेंगे.

'दरवाजे तोड़ दिए थे...', सच थे श्वेता तिवारी के आरोप, हाथ उठाता था पहला पति? खुद बताया सच

श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी का कहना है कि जब एक्ट्रेस उनसे दूर चली गई थीं, तब उन्होंने गुस्से में उनके घर के दरवाजे तोड़े थे. उन्होंने श्वेता पर कभी हाथ नहीं उठाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement