अमिताभ की नातिन मानती है मां श्वेता नंदा हैं 'always right', शेयर की तस्वीर

पिछले दिनों केबीसी के स्पेशल शो में श्वेता बच्चन और नव्या नंदा ने स्पेशल गेस्ट अपीरियंस देतीं नजर आई थीं. शो के 1000 पूरे होने की खुशी में आए नव्या और श्वेता की सेट पर ढेर सारी मस्ती चली. इस दौरान ये तीनों इमोशनल भी हुए. नव्या ने शो से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
श्वेता नंदा-अमिताभ बच्चन-नव्या नंदा श्वेता नंदा-अमिताभ बच्चन-नव्या नंदा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST
  • मां को हमेशा सही क्यों मानती हैं नव्या नंदा
  • केबीसी में दिखी, इनकी ढेर सारी मस्ती

कौन बनेगा करोड़पित 13 सीजन के स्पेशल ऐपिसोड में श्वेता बच्चन और नव्या नंदा बतौर गेस्ट पहुंचे थे. शो के 1000वें एपिसोड में पहुंचे इन तीन जनरेशन की जुगलबंदी खूब देखने को मिली थी. खासकर मां-बेटी ने बिग बी खूब खिंचाई करती नजर आई थीं. 

इवेंट्स की इन तस्वीरों की सीरीज शेयर करते हुए नव्या ने लिखा है कि मॉम हमेशा सही होती हैं. इन तस्वीरों में एक ओर जहां नव्या और श्वेता जोर से हंसती हुई नजर आती हैं, एक तस्वीर में हाई-फाई किया है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नव्या कैप्शन में लिखती हैं- यह मॉम, तुम हमेशा सही हो. 

Advertisement

Devoleena Bhattacharjee ने किया Jugnu डांस, यूजर्स बोले- नोज जॉब करवो लो दीदी

पहली बार नव्या-श्वेता गेस्ट बनकर आए 

केबीसी ने हाल ही में अपने 21 साल पूरे किए हैं और शो का 1000वां ऐपिसोड बिग बी के लिए खास बनाने के मकसद से उनकी फैमिली को मंच में बुलाया गया था. जहां अमिताभ पहली बार अपनी बेटी श्वेता और ग्रैंड डाउटर नव्या को होस्ट करते नजर आए हैं. 

Mahek Chahal-Riddhima Pandit हुईं 'Naagin 6' के लिए कन्फर्म, फैन्स के बीच हो रही चर्चा

1000 ऐपिसोड पूरा होने पर रखा यह स्पेशल ऐपिसोड 
चैनल द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में श्वेता अपने पापा से सवाल करतीं नजर आती है कि उनके शो केबीसी ने माइलस्टोन पूरा किया है, कैसी फीलिंग है. इस पर महानायक इमोशनल होते हुए जवाब देते हैं, ऐसा लग रहा है, मानों दुनिया बदल गई हो. इसके बाद बिग बी की जर्नी को एक छोटे वीडियो में समेट कर दिखाया गया. इस स्पेशल ऐपिसोड को लेकर बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थीं. इसका कैप्शन देते हुए बिग बी ने लिखा था, बेटियां बेस्ट होती हैं. जिस पर कई बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने सहमती जताई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement