अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में फिल्मी सितारों का मेला लगने वाला है. शहर के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में फैशन का मेला 'मेट गाला 2025' आयोजित होने वाला है जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के बड़े सितारे शामिल होंगे. वो वहां अपने कस्टम-मेड आउटफिट्स पहनकर रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरेंगे. इस बार मेट गाला का थीम 'सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल' रखा गया है. इस साल मेट गाला ब्लैक फैशन और कल्चर को भी बढ़ावा देगा.
इस इवेंट के दौरान दर्शक रेड कार्पेट पर आने वाले सभी सितारों को देख पाते हैं. लेकिन म्यूजियम के अंदर क्या होता है ये कोई नहीं जानता. इवेंट के ऑर्गनाइजर्स कई कड़े नियमों को खासतौर से बनाती हैं ताकि कोई भी सेलिब्रिटी उसे तोड़कर इवेंट की शोभा नहीं कम कर पाए. तो चलिए आखिर हमारे बॉलीवुड स्टार्स मेट गाला इवेंट में किन नियमों का पालन करने वाले हैं, इस राज से पर्दा उठाने की कोशिश करते हैं.
1. ना फोन, ना ही कोई सेल्फी
'मेट गाला इवेंट' के दौरान म्यूजियम के अंदर जो कुछ भी होता है, वो कभी बाहर नहीं आ सकता. वहां आए सभी गेस्ट्स को म्यूजियम के अंदर फोन लेकर जाने की अनुमति नहीं मिलती है. जिसका ये मतलब होता है कि वहां मौजूद फिल्मी सितारे किसी भी आर्टिस्ट के साथ फोटो या सेल्फी क्लिक नहीं करा सकते. ये 'नो सोशल मीडिया' वाला रूल वोग मैग्जीन की एडिटर इन चीफ अन्ना विंटोर (Anna Wintour) के द्वारा लाया गया है. हालांकि इस नियम के बावजूद भी कई सेलिब्रिटी 'मेट गाला इवेंट' से अपने लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर देते हैं.
2. प्याज-लसन जैसी खाने की चीजों पर पाबंदी
अन्ना विंटोर 'मेट गाला इवेंट' के मेन्यू में खुद इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि उनके खाने में प्याज-लसन जैसी चीजें ना हो जिससे सांसों की बदबू को रोका जा सके. इसके अलावा उन्होंने ब्रुशेटा जैसी डिश को भी मेन्यू से बाहर किया हुआ है ताकि किसी भी सेलिब्रिटी के कपड़े खराब नहीं हो पाएं.
3. नो स्मोकिंग रूल
मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट एक नो स्मोंकिग जोन है. जिसका मतलब ये होता है कि कोई भी सेलिब्रिटी इवेंट के दौरान स्मोक नहीं कर सकता. ऐसा इसलिए भी किया गया है ताकि उनके कस्टम-मेड कॉस्ट्यूम स्मोक के कारण खराब ना हो पाएं. अगर गलती से किसी भी सेलिब्रिटी ने इस नियम को तोड़ने की कोशिश की, तो उसे अगली बार मेट गाला इवेंट के लिए इनविटेशन नहीं दिया जाएगा.
4. नो फ्री पास, गेस्ट नहीं चुन सकते अपनी बैठने की जगह
'मेट गाला इवेंट' में किसी भी सेलिब्रिटी या गेस्ट की एंट्री फ्री नहीं होती. अगर कुछ रिपोर्ट्स की मानी जाए, तो इवेंट के लिए एक इंसान के टिकट की कीमत $75,000 यानी (63,21,679 लाख रुपये) है. वहीं एक टेबल की कीमत $350,000 यानी (2,95,01,168 करोड़ रुपये) तक होती है. हालांकि कई गेस्ट्स को कुछ फैशन हाउस स्पॉन्सर भी करते हैं जिनके लिए वो खुद कपड़े भी डिजाइन करते हैं.
इवेंट में किसी भी सेलिब्रिटी को अपने मन-मुताबिक सीट चुनने की इजाजत नहीं होती. आप अपने पार्टनर के साथ नहीं बैठ सकते हैं. इवेंट का सीटिंग प्लान वोग की स्पेशल इवेंट टीम खुद बनाती है. ऐसे में कई सेलिब्रिटी नए आर्टिस्ट्स से इस इवेंट के दौरान मिलते और बातें करते हैं.
5. AWOK आउटफिट प्री-अप्रूवल
'मेट गाला' के रेड कार्पेट पर जाने से पहले हर बड़े से बड़ा सेलिब्रिटी AWOK यानी 'अन्ना विंटोर ओके' से होकर गुजरता है. यानी उनके आउटफिट को खुद अन्ना विंटोर जब अप्रूव करेंगी, तभी वो रेड कार्पेट पर जा पाएंगे.
बॉलीवुड के बड़े सितारे भी बिखेरेंगे 'मेट गाला' में अपना जलवा
इस बार का 'मेट गाला इवेंट' इंडिया की तरफ से काफी खास होने वाला है, क्योंकि बॉलीवुड के बड़े सितारे शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आने वाले हैं. शाहरुख रेड कार्पेट पर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहने नजर आएंगे. वहीं, दिलजीत प्रबल गुरुंग के डिजाइन किए हुए कपड़ों को पहनकर रेड कार्पेट पर उतरेंगे.
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डिजाइनर गौरव गुप्ता का आउटफिट पहनकर मेट गाला में आएंगी. ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी लगातार पांचवी बार इस इवेंट में शामिल होंगी. वहीं, पिछली बार 'मेट गाला' के रेड कार्पेट पर सुर्खियां बटोर चुकीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट इस बार इवेंट का हिस्सा नहीं हैं.
कब और कहां देख सकेंगे 'मेट गाला' इवेंट
'मेट गाला' इवेंट 5 मई से शुरू होने वाला है. न्यू यॉर्क में आयोजित इस इवेंट को 'वोग' अपने सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगा. इंडियन में ये इवेंट 6 मई की सुबह 3.30 बजे इसे लाइव देखा जा सकेगा.
भावना अग्रवाल