ऐश्वर्या राय की फिल्म Ponniyin Selvan का नया मोशन पोस्टर रिलीज, मेकर्स ने किया एडवेंचरस होने का वादा

लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी Ponniyin Selvan दो भागों में रिलीज होने वाली है. अब फिल्म का एक मोशन पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में चोल साम्राज्य की एक झलक दी गई है. इसमें कुछ लोग चोल राजवंश का झंडा फहराते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
ऐश्वर्या राय बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • PS-1 का नया पोस्टर जारी
  • मणि रत्नम ने बनाई फिल्म
  • ऐश्वर्या आएंगी नजर

फेमस डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म Ponniyin Selvan उर्फ PS-1 का इंतजार फैंस को लंबे समय से है. इस फिल्म को लेकर खास अपडेट अभी नहीं आई हैं. हालांकि, अब एक नया मोशन पोस्टर मेकर्स ने जरूर रिलीज कर दिया है. इसी के साथ ऐलान किया गया है कि आने वाले हफ्ते में फिल्म को लेकर डिटेल्स सामने आने वाली हैं. ऐसे में आने वाला हफ्ता एडवेंचरस होने वाला है.

Advertisement

सामने आया मोशन पोस्टर

लायका प्रोडक्शन और मद्रास टॉकीज के बैनर तले बनी Ponniyin Selvan दो भागों में रिलीज होने वाली है. अब फिल्म का एक मोशन पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में चोल साम्राज्य की एक झलक दी गई है. इसमें कुछ लोग चोल राजवंश का झंडा फहराते नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है- चोल राजवंश के लोग आ रहे हैं.

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी

कैंसिल हुआ टीजर लॉन्च

इस मोशन पोस्टर को फिल्म के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान के साथ-साथ बाकी टीम ने भी शेयर किया है. इसके साथ ही आने वाले हफ्ते में एडवेंचर होने का वादा भी किया गया है. खबर है कि तमिलनाडु के Thanjavur में 7 जुलाई को फिल्म Ponniyin Selvan का टीजर लॉन्च होने वाला था, जिसे बाद में कैंसिल कर दिया गया. इसी लॉन्च के साथ फिल्म का प्रमोशन शुरू होना है.

Advertisement

Thanjavur, चोल साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी. इसीलिए फिल्म के टीजर को वहां लॉन्च किया जाना था. हालांकि, मेकर्स ने किन्हीं कारणों के चलते इसे कैंसिल कर दिया. अब नए मोशन पोस्टर और ऐलान के बाद लगता है कि कुछ नया तो Ponniyin Selvan के मेकर्स जरूर करेंगे. इसी को देखने का इंतजार फैंस को अब है.

'दीया और बाती' हम फेम Surbhi Tiwari ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का इल्जाम, बोलीं- मेरे जेवर किए जब्त

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म Ponniyin Selvan की कहानी 10वीं सदी में सेट है. यह चोल साम्राज्य के पावर स्ट्रगल पर आधारित है. फिल्म में कावेरी नदी के बेटे Ponniyin Selvan के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाने वाला है. यह भारत की सबसे बड़े बजट में बनने वाली फिल्म बताई जा रही हैं. खबरों के अनुसार, डायरेक्टर मणि रत्नम की Ponniyin Selvan का बजट 500 करोड़ है.

PS-1 दुनियाभर में 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार विक्रम (Vikram), जयम रवि (Jayam Ravi), कार्थी (Karthi), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), तृषा (Trisha), ऐश्वर्या लक्ष्मी (Aishwarya Lekshmi) संग अन्य एक्टर्स नजर आने वाले हैं. इसे तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement