फिल्म इंडस्ट्री में प्रियदर्शन ने अपनी फिल्मों के जरिए एक खास मुकाम हासिल किया है. अपनी कॉमेडी फिल्मों से उन्होंने सभी का भरपूर मनोरंजन किया है. ऐसा माना जाता है कि एक्शन फिल्मों में नजर आने वाले अक्षय कुमार का एक नया रूप प्रियदर्शन ने ही दिखाया. नई सदी में दाखिल होने के साथ ही अक्षय कुमार भी अगर नए रूप में नजर आए तो उसकी वजह प्रियदर्शन की फिल्में ही रहीं. अक्षय कुमार को प्रियदर्शन का फेवरेट एक्टर कहा जाता है. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि अक्षय कुमार के अलावा और भी ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्हें आप कह सकते हैं प्रियदर्शन के प्रिय.
अक्षय कुमार- इंडस्ट्री में ऐसी कहावत रही है कि प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार को नया जीवन दिया. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि एक्शन और रोमांटिक फिल्में करने के बाद वो प्रियदर्शन की ही फिल्म थी जिससे अक्षय कुमार ने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा. अपनी एक्शन फिल्मों की वजह से तो वे लोकप्रिय थे ही मगर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उनकी कॉमेडी फिल्में उनके एक्शन पर भी भारी निकलीं और दर्शकों ने अक्षय कुमार की कॉमेडी को खूब पसंद किया.
परेश रावल- परेश रावल का हाल भी कुछ ऐसा ही है. परेश रावल पहले लगातार निगेटिव शेड्स के रोल्स में नजर आते थे. मगर प्रियदर्शन ने उनके अंदर के भी मजाकिया मिजाज को पर्दे पर बड़ी खूबसूरती से दिखाया. परेश रावल ने प्रियदर्शन की लगभग सभी फिल्मों में काम किया है. हर फिल्म में उनका किरदार जितना भिन्न रहा है उतना ही शानदार भी. परेश रावल ने प्रियदर्शन की हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, चुप चुप के, हलचल, विरासत, मालामाल वीकली, गरम मसाला, भूल भुलैया और दे दना दन समेत और भी फिल्मों में काम किया है.
सुनील शेट्टी- अगर सुनील शेट्टी ना होते तो हेरा फेरी की त्रिमूर्ती कैसे पूरी होती. सुनील शेट्टी के होने की वजह से ही अक्षय कुमार और परेश रावल के किरदारों में और निखार नजर आता है. प्रियदर्शन की कई सारी फिल्मों में ये त्रिमूर्ती किसी ना किसी रूप में मिल ही जाएगी. हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, चुप चुप के, हलचल, ढोल, ये तेरा घर ये मेरा घर, भागमभाग, दे दना दन जैसी फिल्में शामिल हैं.
अक्षय खन्ना- अक्षय खन्ना भी उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जो प्रियदर्शन के प्रिय रहे हैं. अक्षय खन्ना ने प्रियदर्शन की कई सारी फिल्मों में काम किया है और मजे की बात तो ये है कि प्रियदर्शन के साथ उन्होंने जितनी फिल्में कीं उन्हं पसंद भी खूब किया गया और वे फिल्में चली भीं. प्रियदर्शन की फिल्मों में अक्षय खन्ना के अभिनय का एक अलग ही रूप देखने को मिला. अक्षय खन्ना प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी डोली सजा कर रखना, हलचल, हंगामा, आक्रोश और मेरे बाप पहले आप जैसी फिल्मों में नजर आए.
राजपाल यादव- राजपाल यादव का प्रियदर्शन की फिल्मों में होना इसलिए स्वाभाविक है क्योंकि प्रियदर्शन की अधिकतर फिल्में कॉमेडी ही रही हैं. राजपाल यादव ने प्रियदर्शन की ढोल, मालामाल वीकली, भूल भुलैया, मेरे बाप पहले आप और फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में अभिनय किया.
ओम पुरी- ओम पुरी के भी मंझे और सधे अभिनय के पीछे छिपे एक मौजी शख्सियत को जिस अंदाज में प्रियदर्शन ने फिल्माया वो काबिल-ए-तारीफ है. ओम पुरी ने प्रियदर्शन की मालामाल वीकली, हेरा पेरी, मेरे बाप पहले आप और ढोल जैसी फिल्मों में काम किया.